|

बिहार में पहली बार! अब हेलीकॉप्टर में बैठकर ले गया-बोधगया का नज़ारा, इस दिन से बेहद सस्ता मिलेगा टिकट

gaya bodh gaya aerial view from helicopter

Gaya-Bodh Gaya Aerial View From Helicopter: बस-ट्रेन-कार से यात्रा तो हर किसी ने किया होगा लेकिन इस बार बिहार के गया जिले में एक अनोखा शुरुआत होने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में हेलीकॉप्टर के जरिये यात्रियों को बोधगया और गया का भ्रमण कराया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दे की पूरे बिहार में पहली बार यह सेवा बहाल की जा रही है। महाबोधि एविएशन हेलीकॉप्टर सर्विस के द्वारा यह सेवा प्रदान की जा रही है। हेलीकॉप्टर से घूमने की यह सेवा बोधगया और गया में 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी।

7 सीटों वाले हेलीकॉप्टर से कराया जाएगा सैर

हेलीकॉप्टर से हवाई नजर दिखाने के संबंध में महाबोधि एवियशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जिसमें उच्च पदाधिकारी ने मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए बताया बिहार राज्य में पहली बार या सेवा बहाल की जा रही है।

अधिक जानकारी देते हुए पदाधिकारी महोदय ने कहा गया एयरपोर्ट से हर दिन सुबह 10:00 से शाम 5:00 तक 7 सीटों वाली हेलीकॉप्टर उड़ान भरेगी, जिसमें घूमने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति गया वह बोधगया का एरियल व्यू का आनंद उठाएंगे।

gaya bodh gaya aerial view from helicopter

जान ले किराया

रिपोर्ट के अनुसार पहले चरण में हेलीकॉप्टर यात्रा गया वह बोधगया स्थित प्रेत शिला ,विष्णुपद मंदिर, रामशिला, डुंगेश्वरी व बोधगया की हवाईयात्रा कराई जाएगी। इसके साथ-साथ गया से राजगीर ,कुशीनगर ,सारनाथ की हवाई यात्रा की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

एविएशन के अधिकारियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर के आगे की सीट पर यात्रा करने के लिए 7000 रुपए का भुगतान करना होगा। वही पीछे सीट की बुकिंग के लिए यात्रियों को ₹5000 देने होंगे।

बिहार टूरिज्म को मिलेगी बढ़ावा

आपको बता दे की हेलीकॉप्टर से घूमने का यह सपना आम नागरिकों के साथ-साथ देश-विदेश से आने वाले सभी पर्यटकों को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही महाबोधि एवियशन इस सुविधा को कम से कम खर्चे पर उपलब्ध कराने का प्रयास में जुटी है।

पिछले कुछ दिनों से बिहार सरकार के द्वारा बिहार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई योजना व प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। ऐसे में बात करें तो हेलीकॉप्टर से ऐतिहासिक जगह का भ्रमण बिहार टूरिज्म को बढ़ावा देने का कार्य करेगी।

यह भी पढ़े:Free Aahaar Card Update: फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने का लास्ट चांस, घर बैठे ऐसे करे समय और पैसे की बचत