बिहार: बाइक सवार ने दारोगा पर तान दिया पिस्टल, परिचय जानते ही दरोगा ने किया सैलूट; जानिए अनोखा मामला

Bihar News: बाइक पर सवार हाथ में पिस्टल लहराते युवा को देख अचानक से चौक चौराहों खड़े पुलिसकर्मी सहम गए, किसी पुलिसकर्मी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। पुलिस टीम ने तुरंत उस शख्स को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी।
लेकिन जब पुलिसकर्मियों को पिस्तौल लेकर घूमते शख्स के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए, जैसे ही बाइक सवार ने हेलमेट उतारकर अपना परिचय दिया तो पुलिसकर्मी सैलूट करने लगे।
ये भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की नई स्कीम से आपको मिलेगी 3300 रूपये की पेंशन, जाने आवेदन कैसे करें?
यह बेहद ही अनोखा मामला बिहार के सारण जिले का है जहाँ मशरक थाना परिसर सहित आसपास के चौक चौराहों पर गुरुवार को पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, तभी उन पुलिसकर्मी को हाथ में पिस्टल लहराते बाइक पर सवार दो लोग दिखे।
इस तरह से खुले में पिस्टल लहराते देख पुलिसकर्मी भी सहम गए लेकिन फिर जैसे ही बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतार परिचय दिया फिर पुलिसकर्मी सैलूट करने लगे। दरअसल शहर में पिस्तौल लेकर घूमने वाला शख्स कोई और नहीं सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला (Dr. Gaurav Mangla) थे।
नाटकीय अंदाज में ट्रेनिंग
सारण के पुलिस कप्तान डॉ. गौरव मंगला सिविल ड्रेस में अपराधियों से निपटने के लिए ट्रेनिंग के रूप में नाटकीय अंदाज से एक ट्रायल कर रहे थे, इस दौरान वह सिविल ड्रेस में दो बाइक पर तीन अन्य अधिकारियों के साथ छपरा से मशरक पहुंचे।
उन्होंने बाइक से लगभग 40 किमी की दूरी तय की, इस दौरान उन्होंने और उनके एक साथी ने सादे कपड़े जींस पैंट और नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी, पहले तो SP साहब ने मशरक के महाराण प्रताप चौक पर गस्त में लगे पुलिसकर्मियों को हड़काया, जो कर्मी मोबाइल पर लगे थे उनका मोबाइल ले लिया।
दारोगा पर पिस्टल ताना
इसके बाद एसपी बाइक से कर्णकुदरिया गोलंबरपर पहुंचे, वहां पहुंचते ही वह ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर पिस्टल तान दी। पलक झपकते ही दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाल कर एसपी पर तान दिया।
फिर क्या था झट से एसपी ने अपना परिचय दिया फिर दारोगा ने सैलूट किया और एसपी से शाबाशी और पुरस्कार पाया।
थाना भी पहुंच SP साहब
इतना ही नहीं वह मशरक थाना पहुंचे और ओडी ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार पर अपराधियों की तरह रिवाल्वर तान दिया, थाने में भी लगभग उसी तरह का ड्रामा हुआ। फिर जैसे ही एसपी ने अपना हेलमेट उतार अपना आईकार्ड दिखाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई।
अपने इस नाटकीय अंदाज में SP गौरव मांगला ने सारण के पुलिस कर्मियों को अपराधियों के द्वारा अचानक हमले से बचने के लिए बेहतरीन सीख दी, पुलिस कप्तान साहब के इस नायब और अनोखे अंदाज की क्षेत्र में काफी चर्चा भी हो रही है।
ये भी पढ़ें: नेपाल में कमजोर हुआ भारतीय मुद्रा, जानिए नेपाल में अब 100 रूपये के बदले कितने नेपाली रूपए मिल रहे