CLAT-2021 में हार्डवेयर व्यवसायी की बेटी गरिमा बंका बनी बिहार टॉपर, देशभर में मिला 9 वां रैंक

नेशनल ला यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने क्लैट-2021 (CLAT-2021) का रिजल्ट बीते दिन गुरुवार को जारी कर दिया, इस एंट्रेंस टेस्ट में पंजाब के मनहर बंसल ने पुरे देश में टाप किया है। वहीं बिहार टॉपर की बात करे तो भागलपुर के खरमनचक मुहल्ला निवासी गरिमा बंका (Garima Banka State Topper CLAT-2021) स्टेट टॉपर हैं। पश्चिमी चंपारण जिले के रामनगर के अरुणोदय को राज्य में दूसरा और खगड़िया के मयंक को तीसरा स्थान मिला है.।

जानिए आल इंडिया रैंक

भागलपुर की गरिमा को बिहार में पहला तो पुरे देश भर में 9 वां स्थान मिला है, गरिमा ने कुल 113.02 अंक अर्जित किए वहीं अरुणोदय 109.75 अंक के साथ 21 वां रैंक हासिल किया। बिहार के तीसरे टॉपर मयंक को आल इंडिया रैंक 97 और 102.50 अंक प्राप्त हुए हैं.

क्लैट के रिजल्ट के साथ ही पहली मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई है और इसके साथ ही  फर्स्ट काउंसेलिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सफल स्टूडेंट्स 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. मेरिट लिस्ट के आधार पर काउंसेलिंग प्रक्रिया शुरू की जायेगी।

ऑनलाइन क्लास पर विशेष ध्यान

भागलपुर के खरमनचक की रहने वाली गरिमा बंका (Garima Banka) ने अपनी शुरूआती पढाई सेंट जोसेफ स्कूल से की, इसी स्कूल से 12 वीं करने के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए तैयारी कर रही थीं। लॉकडाउन के कारण आनलाइन क्लास पर विशेष फोकस रहता था, क्लासेज के अलावे दो-तीन घंटे सामान्य ज्ञान तथा एक घंटे लीगल प्रश्न हर दिन विशेष रूप से समय देती थी।

गरिमा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय बेंगलुरु में नामांकन करवाना चाहती है, उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पिता राजेश बंका एवं मां रश्मि बंका को दिया है। उसके पिता भागलपुर के हार्डवेयर व्यवसायी हैं। इस परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए उसने कहा कि लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर नियमित तैयारी से सफलता जरूर मिलती है। सफलता के लिए घंटों पढऩे की जरूरत नहीं होती, बल्कि इसके लिए ध्यान से पढ़ने की जरूरत है।