पटना: प्राइवेट हॉस्पिटल में 45 साल की कोरोना मरीज से रेप की कोशिश, बेटी ने लगाया आरोप

पुरे देशभर में कोरोना महामारी के बीच डॉक्टर्स और फ्रोंटलाइन वर्कर्स की खूब बात होती है और उनकी सराहना भी होती रहती है लेकिन कुछ ख़बरें ऐसी भी सामने आती है तो दिल को झकझोड़ देती है। कुछ ऐसी ही घटना पटना से निकलकर आई है जहा एक बड़े हॉस्पिटल में काम करने वाले 4-5 स्टाफ्स के ऊपर वहां एडमिट एक 45 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला के साथ रेप की कोशिश की गई है।
महिला के बयान का वीडियो उसकी बेटी ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसके बाद से चारों तरफ हड़कंप मच गया है, बता दे की महिला पटना की ही रहने वाली है। कोरोना के संक्रमण के चलते उन्हें बेली रोड के बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
एक तरफ जहाँ पुलिस ने अभी इस बारे में कोई भी पुष्टि नहीं की है, पुलिस टीम की ओर से सिर्फ इतना कहा गया है कि जांच जारी है वहीं दूसरी तरफ अस्पताल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को बेबुनियाद और झूठा बताया है।
बेटी का कहना है कि जब वह ICU के भीतर अपने माँ से मिलने पहुंची तो उनकी मां के हाथ-पैर बंधे हुए थे, बेटी ने इस बारे में जब स्टाफ्स और डॉक्टर से बात की तो तो इस पर अजीब सा जवाब दिया गया। उनकी मानसिक स्थिति खराब बताई गई। जबकि ऐसा नहीं है। सवाल पूछने पर उसका जवाब भी मां दे रही है।