बिहार: पटना में विकसित होगा गंगाधाम, माँ गंगा की लगेगी भव्य प्रतिमा, वाटर स्पोर्ट्स का ले सकेंगे आनंद

Gangadham will be developed in Patna

बिहार में पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए बाहरी एजेंसियां अब खुद ब खुद आने लगी है। गंगा किनारे के इलाके को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा।

पटना एवं सोनपुर के बीच में टापू सबलपुर को गंगा धाम के रूप में विकसित किया जायेगा। सबलपुर दियारे में मां गंगा की 101 मीटर उंची भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी। साथ ही दो मंदिर का भी निर्माण होगा।

इस योजना को पूरा करने के लिए आइडीपीटीएस डीपीआर बना रही है। जून महीने में डीपीआर राज्य सरकार को मिल जायेगा। इसके बाद सरकार के स्तर पर बैठक होगी, जिसमें पर्यटन विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जल संसाधन विभाग,परिवहन विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी रहेंगे। गंगाधाम को एक सोसाइटी के रूप में विकसित किया जायेगा।

Island Sabalpur will be developed as Ganga Dham
टापू सबलपुर को गंगा धाम के रूप में विकसित किया जायेगा

पर्यटकों के लिए होगी यह सुविधा

देश-विदेश से पटना आने वाले हर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए गंगा रिवर एक्यूरियम, गंगा म्यूजियम, गंगा रिलिजियन कनवेंसन सेंटर, स्टेडियम बनाया जायेगा। जहां पर्यटक गंगा के बीच में होगा, जो पहले फेज में 40 एकड़ में होगा। दूसरे फेज में यह बढ़ कर कुल 108 एकड़ में हो जायेगा।

बोट की होगी व्यवस्था, सुरक्षा रहेगा सफर

गंगा धाम तक पहुंचने के लिए बोट की व्यवस्था होगी। जिसकी निगरानी पर्यटन विभाग की ओर से किया जायेगा। पर्यटकों को यहां तक पहुंचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।

Boat will be arranged to reach Ganga Dham
गंगा धाम तक पहुंचने के लिए बोट की व्यवस्था होगी

गंगा किनारे का नजारा देखना होगा आसान

मुंबई की मैरीन ड्राइव की तरह बन रहे गंगा पथ में गंगा किनारे का नजारा देखने के लिए पैदल घूमने वालों के लिए व्यवस्था हो रही है। वाहनों की भीड़ से लोगों को बचाने के लिए सड़क के उत्तर साइड में वॉक वे बनेगा।

दीघा से एएन सिन्हा तक बांध पर बननेवाली पांच किलोमीटर सड़क के हिस्से में पांच मीटर चौड़ा फुटपाथ बनेगा, ताकि इस पर लोग घूमने के साथ गंगा किनारे के नजारे के साथ आबोहवा का आनंद लेंगे।

It will be easy to see the view of the banks of the Ganges
गंगा किनारे का नजारा देखना होगा आसान

20 मई से शुरू होगा काम

बीएसआरडीसी से मिली जानकारी के अनुसार दीघा से एएन सिन्हा तक बांध पर बननेवाली सड़क को फाइनल टच दिया जा रहा है।

अब 20 मई से सड़क से सटे उत्तर साइड में वॉक वे बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए सड़क निर्माण के समय ही अतिरिक्त जमीन वॉक वे बनाने के लिए छोड़ी गयी थी। वॉक वे बनाने का काम जून के पहले सप्ताह तक पूरा हो जायेगा।

राजापुर पुल के पास बनेगा फूड स्टॉल

सूत्र ने बताया कि राजापुर पुल के पास टोल प्लॉजा का निर्माण होना है. वहां पर चाय, नाश्ता, सहित फूड व्यंजन स्टॉल बनाये जायेंगे। ताकि पैदल घूमनेवाले सहित वाहन से गुजरनेवाले वहां थोड़ी देर रुक कर चाय, नाश्ता आदि का आनंद ले सकेंगे।

यह काम सड़क उद्घाटन के बाद शुरू होगा। उद्घाटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद डिजाइन तैयार होगी. उसके अनुरूप काम होगा।

आरती से होगी शुरुआत

पटना को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए सबलपुर में गंगा आरती से शुरुआत की गयी है। इस स्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा। पर्यटकों को यहां पर सभी सुविधाएं मिले, इस दिशा में तेजी से काम शुरू हुआ है। -नारायण प्रसाद, मंत्री, पर्यटन विभाग