बिहार को अगले महीने एक और मरीन ड्राइव का मिलेगा सौगात

बिहार की राजधानी पटना में बिहार का पहला मरीन ड्राइव का सौगात मिला था, जिसे आधिकारिक तौर पर गंगा पथ भी कहा जाता है। वहीं, बिहार में इसके बाद मरीन ड्राइव कल्चर शुरू हो गया है और बिहार के कई जिलों में मरीन ड्राइव बनना शुरू हो गया है।
अब बिहार में अगले महीने एक और मरीन ड्राइव शुरू होने वाला है, चलिए जानते हैं कब शुरू होगा यह मरीन ड्राइव और क्या होगा खास।
जानिए कहाँ शुरू होगा यह मरीन ड्राइव
बिहार के राजधानी पटना में बिहार का एक और मरीन ड्राइव शुरू होगा, इसके लिए अब तैयारी पूरी हो चुकी है। आपको बता दूं की इस मरीन ड्राइव के बनने के बाद लोगों को जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
जानिए क्या होगा रूट
बिहार की राजधानी पटना के गंगा पथ का अगला हिस्सा खुलेगा, जिसे लोग मरीन ड्राइव भी कहते हैं। इसकी रूट पर एक नज़र डाले तो आपको बता दूं की इसका रूट भद्र घाट से पटना घाट के बीच से शुरू होगा, इससे पटना सिटी जाने में लोगों को और आसानी होगी।
Name of the Article | patna marine drive phase 2 |
Type of Article | Patna News |
Article Useful For | All |
Detailed Information | patna marine drive phase 2 |
जानिए कब तक होगा शुरू
अगर इस मरीन ड्राइव की बात करें तो आपको बता दूं की इस मरीन ड्राइव को अगले महीने 22 अप्रैल के बाद शुरू किया जा सकता है। अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं तो जल्द ही यह आम लोगों के लिए खोला जाएगा।
जाम से मिलेगी निजात
जेपी गंगपथ में भद्र घाट से पटना घाट के बीच आवागमन शुरू होने पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी। खासकर गायघाट से पटना सिटी जाने में अशोक राजपथ में जाम होने से लोग परेशान होते हैं। लोग गायघाट से आगे भद्र घाट होते हुए पटना घाट निकल जाएंगे। साथ ही दीघा से पटना घाट जाने में भी लोगों को सुविधा होगी।
आपको बता दूं की पटना गागा पथ, यानी की पटना मरीन ड्राइव को पटना के दीघा से लेकर दिदारगंज के बीच बनाया जा रहा है। जो की कई अलग-अलग हिस्सों में इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जा रहा है और जल्द ही इसको पूरा भी कर लिया जाएगा, बताया जा रहा है की इसको अगले साल, यानी की 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
लोगों को मिलेगी इससे कई लाभ जैसे की लोगों को जाम से छुटकारा मिलेगा, इसके साथ साथ जो गरिया दीघा से सीधा पटना सिटी जाना चाहती है उस गाड़ी को पटना शहर से होकर गुजरा नहीं पड़ेगा।
और पढ़े : पटना एयरपोर्ट से 13 जोड़ी नई फ्लाइटें, देखिए समर शेड्यूल और टाइम टेबल