Indian Railway का खास तोहफा, बिहार से अयोध्या की यात्रा फ्री, साथ में खाने पीने की सुविधा

Free Travel From Bihar to Ayodhya: भारतीय रेलवे के तरफ से बहुत जल्द बिहार के रेल यात्रियों को खुशखबरी मिलने वाली है| रिपोर्ट के मुताबिक समस्तीपुर रेल मंडल लगभग 400 लोगों को मुफ्त में स्पेशल ट्रेन से अयोध्या ले जाने वाला है।
आपको बता दे की मुफ्त ट्रेन की सुविधा में खाने-पीने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी,इस पोस्ट के माध्यम से हम सभी जानेंगे क्या है रेलवे की तैयारी…
400 लोग मुफ्त में जाएंगे अयोध्या
ज्ञात होगी 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भाव राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम है,जिसे लेकर भारतीय रेलवे तैयारी में जुट चुका है। इस पल को यादगार बनाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल लगभग 400 लोगों को मुफ्त में उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्पेशल ट्रेन के माध्यम से ले जा रहा है।
भगवान श्री राम के जन्म स्थल से माता-पिता की धरती को जोड़ने वाली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा कल यानी 30 दिसंबर को होने वाला है। रेलवे से मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार सारी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है।
रेलवे का प्लान
मिथिलांचल से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से अयोध्या जाने वाले सभी रेलयात्री एक दिन पहले रामलाल का दर्शन करने के बाद 30 दिसंबर को उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और अमृत भारत ट्रेन के माध्यम से वापस दरभंगा लौट आएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा यह खास पल के अंतर्गत नई अमृत भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन बिहार के दरभंगा से शुरू होगी वही उत्तर प्रदेश के अयोध्या होते हुए आनंद विहार तक पहुंचेगी।
अमृत भारत ट्रेन की खासियत
अमृत भारत ट्रेन विशेष रूप से कामगार और धार्मिक लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कम पैसों में अधिक सुविधा के साथ या ट्रेन पटरी पर 30 दिसंबर से दौड़ने लगेगी। रेलवे से आई ताजा जानकारी के अंतर्गत 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या स्टेशन से 11:00 अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत कर दिया जाएगा।
यह ट्रेन लगभग 12 घंटे के सफर तय करते हुए दरभंगा पहुंचेगी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस ट्रेन में केवल स्लीपर और जनरल डब्बे उपलब्ध होंगे। रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन के आगे और पीछे दोनों साइड में इंजन लगे होंगे जिसके कारण यह ट्रेन काफी तेज गति से दौड़ेगी।