बिहार सरकार का रक्षाबंधन पर ख़ास तोहफा, सरकारी बसों में छात्राओं और महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा; पढ़े पूरी खबर

Free travel for girl students and women in government buses on Raksha Bandhan

एक ओर जहाँ केंद्र सरकार ने घरेलु एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में छूट देकर लोगों को रक्षा बंधन के मौके पर ख़ास उपहार दिया है। वहीँ दूसरी ओर बिहार में नीतीश सरकार ने रक्षा बंधन पर महिलाओं और छात्राओं को खास तोहफा (Raksha Bandhan Gift) दिया है।

दरअसल रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं व छात्राओं के लिए सरकारी बस की सुविधा मुफ्त रहेगी। आईये जानते है इसके बारे में विस्तार से।

महिलाओं और छात्रों को बस से मुफ्त यात्रा

वैसे तो रक्षा बंधन कब है? इस बात को लेकर लोगों में काफी कन्फ्यूजन है, लेकिन बिहार सरकार की ओर से 31 अगस्त को रक्षाबन्धन का अवकाश घोसित किया गया है।

ऐसे में 31 अगस्त के दिन ही सुबह 7 बजे से रात के 8.30 बजे तक महिलाओं और छात्रों को बस से यात्रा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा।

Government bus facility free for women and girl students on the occasion of Raksha Bandhan
रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं व छात्राओं के लिए सरकारी बस की सुविधा मुफ्त

रक्षा बंधन के दिन महिलाओं व छात्राओं के लिए राजधानी पटना में सरकारी बस की सुविधा मुफ्त रहेगी। यह सुविधा रूट संख्या 111, 111 ए, 222, 444, 555, 888, 888 ए, 100, 200, 999 के अलावा आईएसबीटी-पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से परिचालित होने वाली अन्य बसों पर लागू होगी।  वे इस दिन किसी भी बस में बैठकर कहीं भी आ और जा सकती हैं। इसके लिए उन्हें कोई राशि नहीं देनी होगी।

रक्षाबंधन पर 31 अगस्त को ले सकेंगे प्रतिबंधित अवकाश

इसके अलावा बिहार के सरकारी कर्मी रक्षाबंधन के अवसर पर 30 अगस्त की जगह अब 31 अगस्त को प्रतिबंधित अवकाश ले सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव गुफरान अहमद ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। गौरतलब है कि राज्य के माध्यमिक स्कूलों में भी 31 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर छुट्टी घोषित की गयी है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पूर्व से अधिसूचित अवकाश की सूची में रक्षाबंधन के मौके पर 30 अगस्त 2023 को प्रतिबंधित अवकाश घोषित है। रक्षाबंधन का त्योहार 30 अगस्त की जगह 31 अगस्त मनाने की सूचना प्राप्त हुई है। इसीलिए 30 अगस्त के स्थान पर अब 31 अगस्त को प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया जाता है।

यूपी की सरकारी बसों में भी मुफ्त यात्रा

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) को लेकर कुछ ऐसी ही घोषणा की है। ट्विटर पर यूपी के सीएम ने लिखा कि – “भाई-बहन के स्नेह के पावन प्रतीक पर्व रक्षाबंधन के सुअवसर पर यूपी में सभी माताओं, बहनों और बेटियों के लिए 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक राज्य की सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है। मातृशक्ति को स्नेह पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं!”

 और पढ़े: Vande Bharat मैन्युफैक्चरिंग का आर्डर मिलते ही, रॉकेट बना स्टॉक ,8 महीनो में पैसे डबल

और पढ़े: AI ने बदल डाली बिहार की किस्मत, 65 साल में पहली बार 422 करोड़ का हुआ फायदा, जानिए कैसे भरा सरकार का खजाना