आज से पटना चिड़ियाघर में नहीं लगेगा प्रवेश शुल्क, प्रतियोगिता में भाग लेकर जीते इनाम

बिहार की राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (Patna Zoo) में लोगों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा, जी हाँ आपने सही सुना। वन्यप्राणी सप्ताह (Wildlife Week) के अवसर पर यह निर्णय लिया गया है जिस दौरान उद्यान में लोगों को प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा।
दो से आठ अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह
आपको बता दे कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार म्यूजियम के साथ संजय गांधी जैविक उद्यान की ओर से वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जो कि पूरे देश में दो से आठ अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इस अवसर पर राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।
मानव, पर्यावरण एवं वन्यजीव का एक दूसरे से सम्बन्ध के बारे में लोगों को जागरूक करने तथा पर्यावरण की रक्षा व स्वच्छता में वन्यजीवों की भूमिका इसी को समझाने के लिए हमारे देश में दो से आठ अक्टूबर तक वन्यप्राणी सप्ताह का आयोजन किया जाता है।
कई तरह के प्रतियोगिता का आयोजन
आपको बता दे कि वन्यप्राणी सप्ताह के बीच कई तरह के आयोजन भी होने है,
- तीन अक्टूबर को स्कूली बच्चों के लिए वन्यजीव पर आधारित चित्रकारी एवं क्विज का आयोजन किया जाएगा,
- चार अक्टूबर को चिड़ियाघर के कर्मियों के बीच कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा,
- पांच अक्टूबर को फोटोग्राफी प्रतियोगिता होगी साथ ही स्कूली बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही विशेषज्ञों के साथ वार्ता का आयोजन होगा,
- छह अक्टूबर को बर्ड वाचिंग, ओपन एयर क्विज होगा,
- सात अक्टूबर को स्कूली बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता होगी,
- आठ अक्टूबर को आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निश्शुल्क जू भ्रमण, पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह होगा।