बिहार के बच्चो को कोटा-मुंबई जाने की नहीं जरुरत, यही मिलेगा इंजीनियरिंग-मेडिकल के लिए मुफ्त कोचिंग; जाने डिटेल्स

Free engineering Medical Coaching in Bihar: बिहार के 10वीं पास बच्चों को अब नहीं जाना पड़ेगा दिल्ली और कोटा, बिहार में मिलेगी फ्री इंजीनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग, सरकार के द्वारा इंटरमीडिएट की तैयारी कर रहे बिहार के सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी|
बहुत जल्द जारी होगा आखिरी सूची
बिहार फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत भागलपुर के कुल 40 छात्रों का के और 39 छात्रों को नीट की कोचिंग के लिए चयनित किया गया| सिलेक्ट किए गए विद्यार्थियों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है, फ्री कोचिंग के लिए चयनित छात्रों का अंतिम सूची बहुत जल्द जारी किया जाएगा|
चैनी छात्रों को भागलपुर के जलाल उच्च विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा और उसी परिसर में स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में बनी कक्षाओं में मुक्त कोचिंग दी जाएगी| बिहार फ्री कोचिंग योजना के अंतर्गत भागलपुर जिले में स्थित कोचिंग केंद्र के लिए बोर्ड से 8 शिक्षकों की बहाली की गई है|
बच्चों का भविष्य होगा बेहतर
इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को दसवीं में गणित और विज्ञान में न्यूनतम 75 फ़ीसदी अंक प्राप्त करना अति आवश्यक है| सरकार के इस योजना का लाभ उठाकर बच्चे अपना भविष्य बेहतर कर सकते हैं| बड़े-बड़े शहरों में जाकर कोचिंग करने से कई गुना बेहतर है कि बिहार में रहकर अच्छे शिक्षकों से छात्र विद्या प्राप्त करें|
जानकारी के लिए आपको बता दे कि बिहार कोचिंग योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को केवल स्कूल में पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी। कोचिंग गैर आवासीय होगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थियों को रहने की व्यवस्था खुद से करनी होगी।
यह भी पढ़े:बिहार में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की बल्ले-बल्ले, बहुत जल्द शुरू हो जाएंगे 16 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज; देख लिस्ट