School Admission: अगर आप भी चाहते है अपने बच्चे को प्राइवेट स्कूल में फ्री में पढ़ाना, तो जल्दी करे ये काम, बचे है सिर्फ इतने दिन

जी हाँ आपने सही पढ़ा, अब आप भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में मुफ्त शिक्षा दिला सकते है। दरअसल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में गरीब और अलाभकारी वर्ग के बच्चे भी पढ़ाई करें, इस बात को ध्यान में रख कर हर साल 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन किया जाता है।
आपको बता दे की इसके लिए इस साल भी आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इस बार भी प्राइवेट स्कूलों में गरीब परिवारों के बच्चों का नामांकन होगा, लेकिन एडमिशन के लिए किए जाने वाले आवेदन की रफ्तार बहुत धीमी है।
प्राइवेट स्कूलों में कुल 2,223 बच्चों का नामांकन
इसी क्रम में बिहार के गया जिले के ई-संवर्द्धन प्राप्त कुल 203 प्राइवेट स्कूलों के 2,223 सीटों पर आरटीई के तहत प्रथम कक्षा में नामांकन होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि, गया जिले के प्राइवेट स्कूलों में कुल 2,223 बच्चों का नामांकन होगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।
पहले आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून ही थी, लेकिन अब आवेदन की अंतिम तारीख का विस्तार पांच जुलाई कर दिया गया है। इसके बावजूद, अभी भी 40 प्रतिशत से अधिक सीटों के लिए आवेदन नहीं आया है।
करना होगा ये काम
आवेदन की रफ्तार को तेज कराने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) राजदेव राम ने सभी बीईओ को निर्देश जारी किया है। कोई भी आवेदक अधिकारिक वेबसाइट edu-online.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की है कि वो आवेदन करें।
आवेदन के दौरान आपको अपने बच्चों के नामांकन हेतु अपने प्रखंड अंतर्गत तीन ऐसे विद्यालयों का चयन करना होगा, जो आपके निवास स्थान से 0-3 किलोमीटर के दायरे में होगा।
बच्चे का आधार कार्ड नहीं होने पर क्या करे?
आवेदन-पत्र के साथ आपको बच्चों की आयु की जानकारी हेतु जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करना पड़ेगा जो 01.10.2016 से 30.09.2017 के बीच का होना चाहिए।
वहीँ बच्चों का आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अभिभावक के आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। इसके साथ ही, आवेदन-पत्र के साथ माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र और जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति संलग्न करेंगे।
और पढ़े: Bihar New Vacancy 2023 : बिहार में निकली है 826 पदों पर भर्ती, जाने कैसे करे आवेदन