Big Announcement! दिवाली और छठ पर सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, बिहार के इस जिले में फ्री बस सेवा

Free bus service in this district of Bihar

Free Bus Service In Bihar: अपने घर से दूर दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं सभी बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने निकल कर आ रही है। सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा बिहार के लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचने के लिए फ्री बस सेवा शुरू कर दी है।

बिहार का महापर्व छठ जैसे-जैसे नजदीक आता है वैसे-वैसे बिहार आने वाली सभी ट्रेन फुल होने लगती है। इसी को देखते हुए सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा फ्री बस चलाने का ऐलान किया गया है। इसके मदद से लोग त्योहार में अपने घर पहुंच सकेंगे।

सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा फ्री बस सेवा का ऐलान

मुंबई दिल्ली पुणे समेत अन्य राज्यों से बिहार के सीतामढ़ी लौट रहे लोगों को अब घर जाने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जानकारी के लिए आपको बता दे की दिवाली और महा पर छत में सभी बिहारी अपने घर लौटते हैं।

सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा एक अच्छे पल की शुरुआत की गई है। यात्रियों के सुरक्षा को देखते हुए सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा रात्रि में बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए सीतामढ़ी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया दिवाली और छठ पर्व के मौके पर हर वर्ग के लोग अपने घर लौटते हैं।

इस दौरान लोगों के पास काफी भारी संख्या में घरेलू सामग्री और मोटी रकम होती है। चोर उचक्के और लुटेरे ऐसे में लोगों को अक्सर अपना शिकार बना लेते हैं। इसी को देखते हुए पुलिस विभाग के द्वारा यात्रियों के सुरक्षा के लिए अच्छे तरीके से तैयारी की गई है।

Free bus service in this district of Bihar

इन रूटो पर चलेगी बस

मिली रिपोर्ट के अनुसार सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 10:00 बजे स्टेशन पर उतरने वाली बाहरी यात्रियों को लेकर बसे खुलेंगे,वहां के बाद बस जो मेहसौल चौक, कारगिल चौक,राजोपट्टी शंकर चौक, विश्वनाथपुर चौक, भीसा, कांटा चौक बेरियरपुर,भूतही, अररिया और सोनबरसा यानी नेपाल बॉर्डर तक जाएगी।

आसपास के सभी जाने-माने समाजसेवियों का कहना है कि सीतामढ़ी पुलिस के द्वारा यह काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है, इसके जितने भी तारीफ की जाए उतना कम है।

यह भी पढ़े:-Kota Patna Special Train: त्योहार के मौके पर कोटा से बिहार के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन; जाने टाइमिंग व रूट