बिहार: सीएम नीतीश कुमार करेंगे चार स्टेट हाइवे का उद्घाटन, इन जिलों के लोगों को जोड़ेगी सड़क

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी 25 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से चार स्टेट हाइवे का उद्घाटन करेंगे, बीएसआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने इस बात को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इन स्टेट हाइवे के सौगात से बिहार में बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और लोगों को काफी सहूलियत भी होगी।
कल उद्गाटन होने वाले लिस्ट में बिहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा एसएच-102, अमरपुर-अकबरनगर एसएच-85, घोघा-पंजवारा एसएच-84 और बिहारीगंज बाइपास शामिल हैं।
(i) विहिया-जगदीशपुर पीरो-बिहटा राज्य उच्च पथ संख्या-102- यह राज्य उच्च पथ भोजपुर जिले में है. राज्य उच्च पथ पटना बक्सर 4-लेन पथ से सोन नदी के पश्चिमी किनारे आकर दनवार बिहटा में मिलता है, जहां से नासरीगंज दाउदनगर पुल के माध्यम से मगध प्रमंडल क्षेत्र की संपर्कता स्थापित होती है. यह 54.519 कि0मी0 लंबा पथ है जिसकी लागत 504.208 करोड़ रू है. इसे 2-lane with paved shoulder (10m) चौड़ा बनाया गया है. इसमें आरा-सासाराम रेल लाईन पर पीरो ROB का निर्माण कार्य किया गया है.
(ii) अमरपुर-अकबरनगर (SH-85) यह पथ भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिलों की यातायात में अत्यधिक सहायक सिद्ध होगा. इसे 2-lane निर्माण किया गया है. जिसकी कुल लंबाई 29.3 कि0मी0 एवं लागत 220.719 करोड़ रू है. अकबर नगर के पास में सुलतानगंज सं अगुवानी घाट पर नया गंगापुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. उसके बन जाने के उपरांत इस पथ के माध्यम से उत्तर बिहार की सुगम संपर्कता स्थापित हो सकेगी.
(iii) घोघा-पंजवारा (SH-84) भागलपुर एवं बांका जिले के लिए अत्यंत उपयोगी इस राज्य उच्च पथ का निर्माण कार्य 332.00 करोड़ की लागत से किया गया है, जिसकी कुल लंबाई 41.11 किमी है. इसके बन जाने से यह भागलपुर शहर के Outer Bypass की तरह भी काम करेगा, जिससे संथालपरगना क्षेत्र से पत्थर लदे ट्रकों के आवागमन में व्यापक सहुलियत होगी. इस पथ में घोघा बाजार में एक रेल उपरि पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसमें भू-अर्जन में समय लगने के कारण विलंब हुआ है. यह कार्य भी 1 जनवरी, 2022 तक कर लिया जायेगा.
(iv) बिहारीगंज वाईपास- उदाकिशुनगंज मधेपुरा एवं सुपौल जिलों के लिए अत्यंत लाभकारी, उदाकिशुनगंज-वीरपुर (SH-91) के अंतर्गत बिहारीगंज वाईपास का निर्माण कार्य भू-अर्जन में बिलंब के फलस्वरूप देरी से कार्यान्वित हुआ है. अब 4.55 कि0मी0 लंबे इस वाईपास का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जो 10 मी0 चौड़ा है. इसके बन जाने से यातायात अत्यंत सुगम हो गया है.