विक्रमशिला पुल के समानांतर फोरलेन 4 साल में होगा तैयार, बिहार से झारखण्ड बंगाल जाना होगा आसान

यात्रियों को भागलपुर से नवगछिया वाहन से यात्रा करना जल्द ही आसान होने वाला है। अब जाम जैसी समस्याओं से भी निपटारा होने वाला है।

दरअसल भागलपुर में विक्रमशिला पुल के समानांतर फोरलेन पुल अगले 4 साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस पुल की लागत करीब 994.77 करोड़ रुपए होगी।

केंद्रीय भूतल परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नया पुल बनाने के लिए ‘ एसपी सिंगला कसट्रक्शन’ को लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस दे दिया है।

इस पर अगले 60 दिनों के अंदर कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट एग्रीमेंट करके काम शुरू कर देना है। अगर कंपनी ऐसा नही करती है तो उनसे ये काम छीना जा सकता है।

केंद्रीय भूतल और राजमार्ग मंत्रालय ने एजेंसी को अगले 30 दिनों में 29.84 करोड़ रूपए परफॉर्मेंस सिक्योरिटी के रूप में जमा करने का निर्देश दिया है। ये फोर लेन मौजूदा विक्रमशिला पुल के 50 मीटर पूरब की ओर बनेगा।

बंगाल और झारखंड के साथ बढ़ेगी कनेक्टिविटी

विक्रमशिला फोर लेन बनने से राज्य के सीमांचल का झारखंड के साथ कनेक्टिविटी तो बढ़ेगा ही,बल्कि बंगाल से भी जुड़ाव आसान होगा।

पुल अप्रोच के लिए केंद्र सरकार ने नवगछिया – भागलपुर नया पथ एनएच 131B के रूप में अधिसूचित कर दिया है। भागलपुर से हंसडीहा पथ को भी एनएच घोषित कर दिया गया है।

इसके साथ ही फोर लेन भागलपुर नवगछिया से झारखंड के लिए नया राष्ट्रीय राज्यमार्ग हो जाएगा। इस पुल को पीएम पकेज के अंतर्गत बनाया जा रहा है। जिसका सिलन्यास प्रधानमंत्री ने डेढ़ साल पहले ही कर दिया था।

new upsc batch by perfection ias
प्रमोटेड कंटेंट