पटना: विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर 300 लोगों से फर्जीवाड़ा, छह माह से चल रहा था ठगी का खेल

अबूधाबी में नौकरी दिलाने के नाम पर राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित LIC भवन में पिछले छह महीने से ठगी का खेल चल रहा था, बीते दिन ठगी के शिकार हुए तीन लोगइमीग्रेशन कार्यालय में अपनी लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद इस एजेंसी के संबंध में अब इमीग्रेशन कार्यालय अगले एक-दो दिनों में एफआइआर करेगा।

मिली जानकारी के मुताबिक इस एजेंसी से इसी तरह से कुल 300 से भी अधिक लोगों से पैसे और पासपोर्ट लिया है, जिस कंपनी के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है वह रजिस्टर्ड भी नहीं है। अधिकारियों ने कहा है कि एक-दो दिनों में जांच के बाद इस एजेंसी पर अब एफआइआर की जायेगी

बिहार में मात्र 11 रजिस्टर्ड एजेंसी है जिसके माध्यम से लोग दूसरे देशों में जा सकते हैं लेकिन जाँच के बाद यह संख्या काफी बढ़ गई, जाँच में 44 से भी ऐसी नॉन रजिस्टर्ड एजेंसीज सामने आई है। इनमें से कुछ एजेंसियों ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदन दिया है, लेकिन बाकी सभी को जांच कर बंद कराने का आदेश जारी किया गया है. इन पर कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग लिया गया है।

बिहार से दूसरे देशों में जाकर काम करने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, आमतौर पर ये लोग कुवैत, अफगानिस्तान, मलयेशिया, इंडोनेशिया, इराक, ओमान, कतर, अरब, सूडान, सीरिया, थाइलैंड, यमन, लिबिया सहित अन्य देश में जाते है।