पटना को मिलेगी तैरते हुए CNG स्टेशन की सौगात, गंगा नदी होगी प्रदूषणमुक्त

गंगा को फिर से निर्मल बनाने के लिए केंद्र और राज्य की सरकार साझे रूप से प्रयास कर रही है, इसी क्रम में अब पटना में गंगा नदी में तैरता हुआ CNG स्टेशन बनाने की तैयारी चल रही है। सरकार ने इस दिशा में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। यह सीएनजी स्टेशन नदी के किनारे नाव से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने में मददगार साबित होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक सीएनजी स्टेशनों को दीघा, बांस घाट या गायघाट के किनारे जल्द ही लगाया जा सकता है, इसका उद्देश्य गंगा नदी में डीजल बोट के परिचालन को बंद करना है, तकि गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने इस सम्बन्ध में बताया है कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए पहले से ही साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। भारत सरकार के द्वारा और उसमें काफी काम हुआ है और विशेष तौर पर हमलोग उसपर ध्यान दे रहे हैं कि अभी गंगा में जो नावों का परिचालन पंप सेट से हो रहा है उससे काफी प्रदूषण होता है। उससे बचने के लिए उसे सीएनजी से चलाने का प्लान चल रहा है, आने वाले दिनों में इसे बंद कर सीएनजी से चलाने का प्रयास है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वर्तमान में इस तरह की व्यवस्था उत्तर प्रदेश के बनारस में की जा चुकी है और जल्द ही इसका एक रूप पटना में भी देखने को मिलेगा। पटना में प्रदूषण एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है, ऐसे में बढ़ते हुए प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी।