“यास” का असर, पटना एयरपोर्ट की 21 जोड़ी उड़ानें अगले तीन दिनों के लिए रद

बंगाल की खाड़ी से उठे भयानक तूफ़ान यास का असर आज से बिहार में भी देखने को मिलेगा इसी के चलते पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) से उड़ान भरने वाली 21 जोड़ी विमानों को अगले तीन दिनों तक के लिए रद कर दिया गया है। ये विमान पटना से कोलकाता, अमृतसर, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे सहित उड़ीसा के लिए थी।

वैसे तो कोरोना महामारी के खौफ और लॉक डाउन के वजह से विमान यात्रियों में काफी कमी आई थी लेकिन फिलहाल इस यास का असर पटना से उड़ान भरने वाले विमानों पर भी दिख रहा है।

आपको बता दे कि यास का असर हमें पिछले दिनों मंगलवार से ही बिहार के विभिन्न जगहों पर देखने को मिल रहा है, हालाँकि आज यह तूफ़ान बिहार में दस्तक दे रही है। तूफान को लेकर 26 और 27 मई को बिहार के कई जिले में अलग अलग तरह के अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तूफान को लेकर राजधानी पटना के लिए भी अलर्ट जारी किया है।