रेलवे ने दिया बिहारवासियों को तोहफा, दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी 5 नई स्पेशल ट्रेन; जारी हुआ रूट,किराया और टाइम टेबल

Five special trains will run from Delhi to Bihar

Indian Railway: जैसे ही बच्चों के गर्मी छुट्टी आती है,वैसे ही ट्रेन में अचानक से भीड़ बढ़ जाती है| इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है| बता दें कि बिहार से दिल्ली के लिए 5 नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी गई है|इस दौरान सबसे ज्यादा अफरा-तफरी उत्तर प्रदेश और बिहार राज्य में मच जाती है|

बिहार आने वाले लोग अब नहीं होगी परेशानी

क्योंकि इन दो राज्यों के परिवार अधिक दिल्ली में अपने काम के कारण रहते हैं और जैसे ही छुट्टी मिलती है वैसे ही अपने गांव का रूप कर लेते हैं और छुट्टी अच्छे से भी जाने के बाद फिर से जब दिल्ली वापसी का सोचते हैं तो ट्रेन में टिकट ही उपलब्ध नहीं रहता| लेकिन अब ऐसे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है|

5 स्पेशल ट्रेन की हो गई घोषणा

रेलवे ने उनके लिए 5 नए स्पेशल ट्रेन की घोषणा कर दी है जिसके चलने से भीड़-भाड़ से काफी राहत मिलेगी और आसानी से अपने मंजिल तक पहुंच पाएंगे लोग| जानकारी के लिए बता दें कि इसका नाम समर स्पेशल ट्रेन रखा गया है| आपको बता देखिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 22 जून यानी कल से हो चुकी है|

Five special trains will run from Delhi to Bihar

बहुत पहले से दिल्ली के आनंद नगर टर्मिनल से बिहार आने के लिए आसानी से टिकट नहीं मिलती लेकिन इस गर्मी की छुट्टी क्यों भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है| इसके चलने से अब आम लोगों को टिकट के लिए ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा| 5 में से किन्हीं एक ट्रेन में तो आसानी से मिल जाएगा टिकट

जान लीजिए ट्रेन का रूट

  • अलीगढ़
  • कानपुर सेंट्रल
  • प्रयागराज
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय
  • बक्सर
  • आरा
  • दानापुर'(पटना)

Five special trains will run from Delhi to Bihar

देखे स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

  1. ट्रेन नंबर 02464/02463  22 जून से लेकर  29 जून तक चलेगी इसका खुलने का समय दिल्ली  के आनंद  विहार टर्मिनल से रात्रि  के 11.55 बजे  होगी वही यह ट्रेन 23 जून और 30 जून को पटना से शाम 06.55 बजे चलेगी।
  2. ट्रेन नंबर 02456/02455  24 जून से लेकर एक जुलाई तक चलेगी इसका खुलने का समय दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि  के 11 बजे चलेगी,फिर उसके बाद 25 जून और दो जुलाई को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।
  3. ट्रेन नंबर 02458/02457  30 जून को दिल्ली  के आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि  के 11 बजे खुलेगी फिर उसके बाद  एक जुलाई को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।
  4. ट्रेन नंबर 02460/02459  27 जून को दिल्ली  के आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि  के 11 बजे खुलेगी फिर उसके बाद 28 जून को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।
  5. ट्रेन नंबर 02462/02461   28 जून को दिल्ली  के आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि के  11 बजे खुलेगी फिर उसके बाद 29 जून को पटना से शाम पौने छह बजे चलेगी।

ये भी पढ़े :-

 299 करोड़ की लागत से बदलेगी बिहार के इस जंक्शन की तस्वीर, यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

Vande Bharat Express: अब मिलेगी luxurius फैसिलिटी वाली ये ट्रेन, जानिए कितना होगा खाने-पीने का खर्चा और किराया