Fish Tunnel Bihar : बिहार में शुरू हुआ एशिया का सबसे बड़ा फिश टनल, सर के ऊपर से तैरती दिखेगी मछली

बिहार में कई अनोख चीज़े आपको देखने के लिए मिलता है। वही अब बिहार में एक और अनोखा चीज़ आपको देखने के लिए मिलेगा। दरसल आपको बता दूँ की अब बिहार में एशिया का सबसे बड़ा फिश टनल शुरू हो चूका है। यह फिश टनल बेहद ही खास इस लिए है की क्यों की यहाँ पर अगर आप जायेंगे तो आपके सर के ऊपर से मछली तैरती हुई दिखेगी जो आपको रोमांचित कर देगा।

क्या होगा खास इस फिश टनल में 

अगर आप फिश टनल में घुमनें चाहते है, तो आपको बता दूँ की फिश टनल बनाने वाली कंपनी दावा कर रही है, की यह एशिया का सबसे बड़ा फिश टनल है। इसके साथ-साथ अगर आप इस फिश टनल में जाते है, तो आपको यहाँ पर जाने के बाद आपको अहसान होगा की आप किसी सुरंग में आ चुके है। वही आपको यह सर के ऊपर से समुद्री मछली तैरता हुआ दिखने वाला है। जो आपको बेहद ही अलग होने का अहसास कराएगा।

चलिए जानते है कहाँ शुरू हुआ है यह फिश टनल 

अगर आप भी इस शानदार फिश टनल का भर्मण करना चाहते है, तो आपको बता दूँ की यह शानदार फिश टनल बिहार के सोनपुर में बना। दरअसल आपको बता दूँ की बिहार में सोनपुर मेला लग चूका है, और इसी सोनपुर मेला में आपको यह फिश टनल देखने के लिए मिलेगा। अगर आप सोच रहे है घूमने का, या आप जा रहे है सोनपुर मेला तो आप इस फिश टनल में घूम सकते है।

जानिए क्या होगा टिकट 

अगर आप इस सोनपुर मेला में जाते है घूमने के लिए तो आप इस फिश टनल में एक बार जरूर घूमे। वही आप इस फिश टनल में घूमने से पहले आपको इस फिश टनल की टिकट की कीमत जान लेनी चाहिए। आपको बता दूँ की इस फिश टनल में जाने के लिए आपको 100 रूपये चुकाने पड़ेंगे।

अगर आपके पास कोई बच्चा है, तो आपको इसके लिए कोई टिकट चार्ज नहीं लगेगा। अभी सोनपुर मेला में इस फिश टनल की धूम है और हर कोई इस फिश टनल में जरूर जा रहा है, और अगर आप भी सोनपुर मेला जाए तो आप भी इस फिश टनल में जरूर इस फिश टनल का दीदार करे। जब आप इस फिश टनल में होंगे तो आपको किसी समुद्र में होने का अहसास होगा।

और पढ़े :  पटना के गाँधी मैदान में दिसंबर में मचेगा धूम, आएंगे कई सुपर स्टार और होंगे कई मेला का आयोजन

और पढ़े : यहाँ बना बिहार का पहला फ्लाइट रेस्टोरेंट, एरोप्लेन में बैठ कर लीजिये व्यंजन का मज़ा