बिहार के पहले कचरा पार्क में आपका स्वागत है, देखकर हो जायेंगे हैरान

first kachra park of bihar

आपने पार्क तो कई देखे और घूमे होंगे, लेकिन गया में एक ऐसा पार्क है जिसे देखकर आप कहेंगे वाह क्‍या बात है। गया के स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर में कबाड़ से जुगाड़ कर शहर से निकलने वाले कचरा से पार्क का निर्माण किया गया है।

शहर से निकलने वाले कूड़ा, कचरा और खराब सामान निकालकर उसे कचरा पार्क में सुंदर तरीके से सजा दिया गया है। सजावट ऐसी है कि देखने वालों की आंखें रुकी रह जाती हैं।

Park was built in Gaya from city waste
गया में शहर से निकलने वाले कचरा से पार्क का निर्माण किया गया

पार्क को देखकर हर कोई सोचने के मजबूर है कि क्या खराब होने के बाद कचरा में फेंके गए सामान से भी इतना बढ़िया आकार दिया जा सकता है।

स्वछता सर्वेक्षण में पूरे बिहार में टॉप पर रहा गया 

गया नगर निगम शहर से निकलने वाले कचरा को कम करने के लिए कुछ खास कदम उठाये हैं। प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को काम करने के लिए नगर निगम ने एक प्रयास किया है, जिसमें छोटे-छोटे कचरे का रिसाइकल किया गया है।

Garbage Park at Municipal Corporation Store, Gaya's Station Road
गया के स्टेशन रोड स्थित नगर निगम के स्टोर में कचरा पार्क

इसके बाद उन्हें खूबसूरत रूप दिया जा रहा है। शहर में अब नियमित कचरे का उठाव हो रहा है। शहर से निकलने वाले कचरे की का खाद भी बनाई जा रही है। यही वजह है कि इस वर्ष स्वछता सर्वेक्षण में गया पूरे बिहार में टॉप पर रहा।

आकर्षण का केंद्र ‘कचड़ा पार्क’

‘कचड़ा पार्क’ में वॉटर बोतल, मोबिल के खाली पड़े डिब्बे, गाड़ियों की बेकार टायर, बेकार पड़े कचरे के डिब्बों से फूल का गमला बनाकर एक आकार दिया गया है।

Tire wall clock center of attraction in 'Karch Park'
‘कचड़ा पार्क’ में आकर्षण का केंद्र टायर से बनी दीवार घड़ी

पार्क में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र टायर से बनी दीवार घड़ी, ट्रक के फिल्टर से बने ट्रेन, चाय पीकर फेंकी गई प्याली से घंटा घर, पार्क में बेहतरीन घास और कई प्रकार के गुलाब के फूल खास हैं।

ट्रक के बॉडी को दिया गया सेल्फी प्‍वाइंट का नाम

पार्क में ट्रक के बॉडी को सेल्फी प्‍वाइंट का नाम दिया गया है। साथ ही पार्क को सजाने का काम कई तरह के बेकार पड़े खिलौने से किया गया है।

Truck body in park named Selfie Point
पार्क में ट्रक के बॉडी को सेल्फी प्‍वाइंट का नाम दिया गया

इस पार्क में टायर, टीवी, कैमरा, घड़ी, रंगीन पत्थर, फूलों की टहनी, ट्रॉली का झूला, गमला टेडी बियर, शोरूम में लगी मोम की प्रतिमा आदि का प्रयोग किया गया है।

Bihar's first garbage park
बिहार का पहला कचरा पार्क

पार्क को बनाने वाले कर्मचारी चिंटू कुमार ने बताया कि कभी यहां गंदगी के कारण कोई आना तक नहीं पसंद करता था, लेकिन अब यहां पुरुष और महिला सफाई कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग-अलग जगह बनाई गई है।

Chintu Kumar, the worker who built the park
पार्क को बनाने वाले कर्मचारी चिंटू कुमार

सफाईकर्मी कचरा से चुनकर उपयोग में आने वाले वस्तुओं को रखते हैं और फिर पार्क में बहुत ही खूबसूरती के साथ इसका इस्तेमाल करते हैं।

new batches for bpsc
प्रमोटेड कंटेंट