पटना-दिल्ली के बीच देश की पहली गति शक्ति एक्सप्रेस शुरू, सस्ते में होगा AC का सफर, टाइम टेबल

देश की राजधानी नई दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना के लिए एक नई तरह की ट्रेन शुरू हो रही है, भारतीय रेल पहली बार गति शक्ति एक्‍सप्रेस (Gati Shakti Express) चलाने जा रही है जो कि दिल्‍ली के आनंद विहार से पटना जंक्‍शन के बीच चलेगी। यह ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी लेकिन अन्य ट्रेनों के मुकाबले इसका किराया काफी कम होगा।

पूरी तरह से वातानुकूलित

मिली जानकारी के मुताबिक गति शक्ति एक्‍सप्रेस के सभी कोच एसी थ्री श्रेणी (AC-3 Category) के होंगे, फिलहाल इसे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा है। इस ट्रेन का परिचालन आज 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

टाइम टेबल समझिए

यह ट्रेन आनंद विहार स्‍टेशन से 11:10 बजे रात में चलेगी और अगले दिन 03:45 बजे यह पटना जंक्‍शन पहुंचेगी। वहीं पटना से यह शाम 05:45 बजे खुलकर अगले दिन 9:50 बजे रात में नई दिल्‍ली पहुंचेगी।

रेलवे की अधिसूचना के मुताबिक यह ट्रेन 29 अक्‍टूबर और आठ नवंबर के बीच चलेगी। आनंद विहार से 29 और 31 अक्‍टूबर के बाद यह 02, 05 एवं 07 नवंबर को चलेगी। वहीं पटना से यह 30 अक्‍टूबर के बाद 01, 03, 06 एवं आठ नवंबर को रवाना होगी। 

सफर होगा सस्ता

बताते चले कि इस ट्रेन का किराया सामान्य एसी3 क्लास से करीब 8 फीसदी कम होगा जो की एक अच्छी बात है। इस ट्रेन के जरिए सस्ते दर पर यात्री एसी3 में सफर का आनंद ले पाएंगे।

आठ सौ कोच का होगा निर्माण

बता दे कि गति शक्ति एक्‍सप्रेस के सभी एसी थ्री कोच का निर्माण कपूरथला रेलवे कोच फैक्‍ट्री में हुआ है। भारतीय रेलवे अब ऐसे आठ और कोच तैयार करने जा रही है। इन्‍हें अलग-अलग ट्रेनों में लगाया जाएगा। इन आठ सौ कोच में से तीन सौ का निर्माण चेन्‍नई की कोच फैक्‍ट्री में, 285 माडर्न कोच फैक्‍ट्री रायबरेली में और 177 कोच कपूरथला में बनेंगे।