बिहार के लिए साकार होगा फिल्मसिटी का सपना, सीएम नीतीश से मिलेगा कलाकारों का प्रतिनिधिमंडल

बिहार में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव लेकर कलाकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सीएम नीतीश कुमारसे मिलने वाला है, फिल्म सिटी को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी कहा कि बिहार के युवाओ में काफी क्षमता है। उन्होंने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी निर्माण का अगर कोई प्रस्ताव आयेगा तो उस पर विचार किया जाएगा।

दरअसल बिहार में फिल्म सिटी बनाने का प्रस्ताव लेकर कलाकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से भी मिलने वाला है, वहीं फिल्म सिटी को लेकर बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने भी कहा कि बिहार के युवाओ में काफी क्षमता है. बस जरूरत है सही निर्देशन की, जिससे वे आगे तक जा सकें।

राजधानी पटना के सहाय सदन में अखिल भारतीय कायस्थ समाज के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में फिल्म सिटी निर्माण का अगर कोई प्रस्ताव आयेगा तो उस पर विचार किया जाएगा. पिछले कई महीनों में बिहार में कई क्षेत्रों के निवेशक आये हैं. फिल्म इंडस्ट्री भी एक तरह का निवेश है. बिहार में फिल्म से जुड़े कई लोग हैं जो इस क्षेत्र में नए संभावनाओं के लिए काम भी कर रहे हैं, जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार भी इनका साथ देगी।

इस कार्यक्रम में अभिनेत्री जाहिदा के पुत्र और फिल्म निर्देशक नीलेश नंदन सहाय (Nilesh Nandan Sahay) को बिहार गौरव से सम्मानित भी किया गया. इस अवसर पर नीलेश नंदन सहाय ने बताया कि बिहार में संस्कृति और पुरातात्विक धरोहरों की सम्पन्नता है. राजगीर की वादियों मुंगेर, जमुई, नवादा, भागलपुर समेत बक्सर, बाल्मीकि नगर और तिलौथू की पहाड़ियों जैसे जगहों पर फिल्म सिटी निर्माण की अपार संभावनाएं हैं।