Trending Fashion: कम हाइट की लड़कियां ट्राई करें यह नेकलाइंस, दिखेंगी काफी लंबी

नेक लाइन आपके कपड़ों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है लेकिन अधिकतर महिलाएं इसे अनदेखा कर देती है. अगर नेकलाइन सुंदर होती है तो यह आकर्षण का केंद्र बनती है और कोई भी सिंपल ड्रेस भी बेहद खूबसूरत लगती है. शायद आपको पता ना हो लेकिन आप की नेकलाइन ही आपके पूरे ड्रेस को निखारने का काम करती है.

ऐसे में अगर आपकी हाइट अपेक्षाकृत थोड़ी कम है और आपको ऐसा महसूस होता है कि कपड़ों की वजह से आप और छोटी दिखती हैं तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी सहायता से आप लंबी दिंखेगे.

छोटे कद की लड़की के लिए नेकलाइन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको सुंदर में दिखाने के साथ ही साथ एक तरह का भ्रम पैदा करती है. जिससे आपके शरीर का अनुपात बेहतर दिखाई देता है. इसलिए आप एक ऐसी नेक लाइन का चुनाव करें जो आपकी गर्दन को लंबा और खूबसूरत दिखाएं।

ये भी पढ़ें: क्या आपका शादी का लेहंगा वैसा ही पड़ा है, अब उसका कीजिए ‘पुन: उपयोग’

Square Neckline

अपने नाम के अनुसार ही चौकोर आकार की यह नेक लाइन आपके कंधे और गर्दन के क्षेत्र पर ज्यादा अच्छी लगती है. जो इसे ज्यादा लंबा दिखाता है. लेकिन अगर आपके कंधे ज्यादा चौड़े हैं तो इस तरह की नेकलाइन से बचें क्योंकि यह आपके कंधे को और चौड़ा दिखाएगी.

V Neckline

यह नेक लाइन ऐसी है जो छोटे कद वाली महिलाओं पर खूब सूट करती है. इससे आपके गर्दन और उसके ऊपर का हिस्सा बेहद लंबा और उभरा हुआ सा लगता है. खास तौर से कर्वी फिगर, प्लस साइज और बिग बस्ट वाली महिलाओं पर यह नेक लाइन खूब सूट करती है.

Illusion Neckline

इल्यूजन नेकलाइन को कुछ ही समय पहले ब्राइडल फैशन में खूब लोकप्रियता मिल रही है. जिन महिलाओं को ज्यादा स्कीन दिखाना नहीं पसंद होता वह इसे ट्राई कर सकती है. इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें बस्ट के ऊपर शीर फैब्रिक मैटेरियल लगाया जाता है जिसकी वजह से आप बिना ज्यादा स्कीन दिखाएं भी लंबी लगती है.

ये भी पढ़ें: Saree Draping Tips: साड़ी की प्लेट्स रहेंगी एकदम सेट, बस सीख लें प्रेस करने का ये तरीका

Sweetheart Neckline

यह काफी सामान्य नेक लाइन है जिसे आप ड्रेस और टॉप में पहन सकते हैं. यह उन डिजाइन में है जो महिलाओं को बहुत पसंद आती है. साथ ही यह आपके नेचुरल साइज को बढ़ा हुआ दिखाती है.

ये भी पढ़ें: प्लेन कुर्ती के साथ बेहद सुंदर लगते है ये स्टाइलिश दुपट्टे, देखें ये लेटेस्ट डिजाइन