Patna Ranchi Vande Bharat Express: जारी हो गया पटना-रांची वन्दे एक्सप्रेस का किराया, महज इतने रुपये में मिलेगा लग्जरी सुविधाएं

Fare of Patna Ranchi Vande Bharat Express

Patna Ranchi Vande Bharat Express- भारतीय रेलवे के द्वारा पटना राज्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हुआ ट्रायल के दौरान पहले ही दिन निर्धारित समय से 23 मिनट पहले रांची स्टेशन पर पहुंच गई वंदे भारत एक्सप्रेस

पटना- रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

इस ट्रेन का उद्घाटन इसी महीने होना है लेकिन भारतीय रेलवे के द्वारा अभी तक ट्रेन कब से चलेगी इसका घोषणा अभी तक नहीं हुआ। एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस(Ranchi Patna Vande Bharat Ka Kiraya)में दो तरह की सीट यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी पहला एक्सक्यूटिव क्लास जिसका किराया ₹1760 रुपए होगा और दूसरा एसी चेयर कार जिस का किराया ₹890 लिया जाएगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि इसमें कोई कैटरिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है यदि आप अलग से कुछ खाने पीने का ऑर्डर करते हैं तो उसका चार्ज अलग से लिया जाएगा

Fare of Patna Ranchi Vande Bharat Express

6 स्टेशन पर होगा स्टॉपेज

पटना रांची वंदे भारत का ट्रेलर रन के बाद जारी समय सारणी(Ranchi Patna Vande Bharat Express Stoppage) के मुताबिक ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 855 में खुलकर अपने निर्धारित समय गया स्टेशन 8:20 पर पहुंची उसके बाद गया जंक्शन पर 10 मिनट का ठहराव हुआ और उसके बाद करीबन 8:30 पर ट्रेन वहां से खुली और एक 11:30 पर बरकाकाना स्टेशन पहुंच गई उसके बाद वहां से चलकर रांची जंक्शन करीब दोपहर 1:00 बजे वंदे भारत पहुंची।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पटना से चलते हुए करीब 6 स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन रांची जंक्शन पहुंची।

  1. पटना
  2. जहानाबाद
  3. गया
  4. कोडरमा
  5. बरकाकाना
  6. हजारीबाग
  7. मेसरा
  8. रांची

यात्रियों के सुख सुविधा का रखा गया है खास ध्यान

जानकारी के लिए बता दे कि वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिलने वाली है आरामदायक होगा सफर ट्रेन में एसी चेयर कार में कुल 78 सीटें उपलब्ध हैं जबकि एक्सक्यूटिव क्लास में 56 सीटें ही हैं एक तरफ तीन और दूसरी तरफ 2 सीटें उपलब्ध।

हर सीट पर यात्रियों के सुविधा का रखा गया है ध्यान जैसे मोबाइल रखने की सुविधा सीट के नीचे फूड स्टैंड जहां पर आप अपने चप्पल जूतों को आसानी से रख सकते हैं, और यात्रियों के लिए वैक्यूम शौचालय एलईडी लाइट हर सीट के नीचे मोबाइल व लैपटॉप चार्ज करने की सुविधा इत्यादि सारे चीजों का ध्यान रखा गया है जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Fare of Patna Ranchi Vande Bharat Express

एक नया चीज

भारतीय रेलवे के द्वारा वंदे भारत एक्सप्रेस डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है जिसकी मदद से यात्रियों को ट्रेन का स्पीड तथा ट्रेन कहां पहुंची ट्रेन कितने समय में आपके निर्धारित स्टेशन पर पहुंचेगी इसकी जानकारी आप आसानी से डिस्प्ले देखकर पता कर सकते हैं।

सबसे महत्वपूर्ण वंदे भारत ट्रेन में ऑनबोर्ड वाईफाई जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली की सुविधा दी गई है जिससे आपका सफर आसानी से कट जाएगा आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर फ्री इंटरनेट चला सकेंगे और अपने सफर को आसान कर पाएंगे