बिहार: बढ़ रहा है सरकारी और प्राइवेट बसों का किराया, जानिये यात्रा में कितने रुपये का बढ़ेगा बोझ

अगर आप बिहार में बस से यात्रा करना पसंद करते है तो अगले ही महीने से आपके जेब पर थोड़ी बोझ और बढ़ने वाली है, दरअसल अगले महीने से बिहार में सरकारी व निजी बसों के किराया में बढ़ोतरी होने वाली है। परिवहन विभाग ने निजी व सरकारी बसों का संशोधित किराया निर्धारित कर दिया है. किराये की नयी दरों को अगले माह क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की ओर से अंतिम मुहर लगने के बाद लागू किया जायेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक नयी दरों से लोगों की जेब पर कम-से-कम 15 से 20 रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है, विभाग ने अपनी वेबसाइट पर संशोधित बस भाड़े की लिस्ट को डाल दिया है। अगर आम लोग और बस मालिकों के तरफ से शिकायत नहीं मिली तो इसे लागू कर दिया जायेगा. विभाग ने डीलक्स, एसी, वल्वो व नगर बस सेवा के किराये की संशोधित दरें निर्धारित की हैं।
क्या है नया दर
नये आदेश के तहत साधारण बस सेवा के लिए डेढ़ रुपया प्रति किमी, डीलक्स बस सेवा के लिए 1.70 रुपये प्रति किमी, डीलक्स एसी बस के लिए दो रुपये प्रति किमी और वाल्वो व मर्सिडीज बसों के लिए 2.50 रुपये प्रति किमी की दर से नया किराया निर्धारित किया गया है. इसके अलावा सिटी बस सेवा के लिए पहले चार किमी के लिए 1.60 रुपये प्रति किमी और इसके बाद प्रत्येक दो किमी पर 1.50 रुपये की दर से किराया लेने का प्रस्ताव है.
मनमाने भाड़े पर लगेगी लगाम
परिवहन विभाग के नयी दरें निर्धारित करने का मकसद मनमाने किराये पर रोक लगाना है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद बस संचालकों ने मनमुताबिक किराया बढ़ा दिया है. विभाग नया किराया निर्धारित कर बढ़े किराये को ही एकरूपता प्रदान करने की कोशिश की जा रही है।
बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर सिंह ने कहा कि नयी दरों से यात्री किराये में 10-20 रुपये का अंतर आयेगा. फेडरेशन परिवहन विभाग के यात्री किराये बढ़ाये जाने के प्रस्ताव का स्वागत करता है. हालांकि, लंबी दूरी की बसों में 20% और 30% की छूट देने के प्रस्ताव पर विभाग को फिर से विचार करना चाहिए।