संजू सैमसन को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर रखने पर भड़के फैंस, चयनकर्ताओं को लताड़ा

इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम वेस्ट इंडीज का दौरा करेगी जहा वह तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। इस सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड में खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेले थे जिसमे वह केवल 13 रन ही बना सके। कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे जिसके कारण उन्हें आराम दिया गया है। इसके साथ ही संजू सैमसन का नाम भी टीम से बाहर है। सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में 42 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली थी।
सैमसन के टीम में सिलेक्ट न होने के बाद फैंस भड़क उठे और उन्होंने चयनकर्ताओं को इसके लिए खूब लताड़ा। फैंस ने ट्विटर पर बीसीसीआई के खिलाफ हल्ला बोलते हुए चयनकर्ताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया गया है। सैमसन ही नहीं, राहुल त्रिपाठी भी टीम में शामिल नहीं हैं।
What wrong did this guy do to be not even in the squad?
•Is it because he is from Kerala ?
•Is it because of lack of fancy hairstyle, piercings or tattoos ?
•Is it because he cares about team's need other than his stats?
Pity on @BCCI politics 🖕🤬#SanjuSamson pic.twitter.com/OgSOqKhDIw
— AJ 🌟 (@AJ_Star_21) July 14, 2022
संजू सैमसन के साथ राहुल त्रिपाठी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए शामिल किया गया था। परंतु उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और अब उन्हें भी टीम से बाहर कर दिया गया है।