बिहार में अगले चार दिनों के लिए अलर्ट जारी, इन 11 जिलों में ठंड के साथ बारिश की संभावना

समूचे प्रदेश में ठंड  का कहर जारी है। और ये अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। पिछले चार दिनों से बिहार के लोग ठंड की की मार झेल रहे है। इसी बीच कुछ जिलों में बारिश के आसार दिख रहा है। बीते दिनों राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में कुहेसि देखने को मिला।

पूरे शहर में कुहासे के कारण विजिविलिटी काफी कम है, जिसकी वजह से वाहन चालकों को हैड लाइट ऑन कर वाहन चलाना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर 21, 22, 23 और 24 जनवरी को कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की आशंका जतायी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है और  फिलहाल ठंड झेलनी पड़ सकती है।

मौसम विभाग ने बताया की शनिवार को पटना समेत कई अन्य जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की सम्भावना व्यक्त की है। दरअसल, मध्य प्रदेश व उसके आसपास इलाकों में साइक्लोनिक इफेक्ट का क्षेत्र बना हुआ है। इसी कारण अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि होने की मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

22-23 जनवरी को लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने की अपील की है।  21 जनवरी को बिहार के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना बताई गई है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की  25 जनवरी से मौसम साफ होने लगेगी । हालांकि, उसके बाद भी ठंड की स्थिति राज्य में बनी रहेगी। बादलों के आने से प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम पारा में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी।