BPSC Bharti 2024: 46 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन का एक और मौका, ये है लास्ट डेट

बिहार लोक सेवा आयोग की भर्ती का इंतजार लगभग हर युवा को रहता है। हो भी क्यों न, इसके सहारे युवाओं को अपने होम स्टेट यानि बिहार में ही रहकर सरकारी नौकरी करने का अवसर जो मिलता है।
ऐसे में बीपीएससी (BPSC) के 46 हजार से अधिक पदों पर आवेदन करने के लिए एक और मौका दिया गया है। पहले इसकी अंतिम तिथि 02 अप्रैल 2024 तक ही निर्धारित थी, जिसे अब आगे बढ़ा दिया गया है।
46 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन का एक और मौका
दरअसल बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने हेड टीचर और हेड मास्टर के 46 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदन की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक आवेदन फॉर्म नहीं भर पाए है, उनके लिए अच्छा मौका है।
अगर आप भी किसी वजह से इसके लिए अब तक अप्लाई नहीं कर पाए है तो अब इस फॉर्म को भर सकते है। आवेदन के लास्ट डेट को आगे बढ़ाते हुए बीपीएससी ने 10 अप्रैल 2024 तक कर दिया है।
इन पदों पर केवल ऑनलाइन आवेदन
बता दे की बीपीएससी के इन पदों पर केवल ऑनलाइन ही आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और अप्लाई करने के स्टेप हमने नीचे साझा किया हुआ हैं:
आसान स्टेप्स में ऐसे करें आवेदन
BPSC Headmaster Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन कर सकते है:
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर।
- यहां होमपेज पर आपको हेड मास्टर और हेड टीचर पद पर आवेदन करने का लिंक दिखेगा। आपको जिस पद के लिए आवेदन करना है, उस पर क्लिक कर दें।
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालते हुए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- खुद को रजिस्टर करें और फॉर्म भरें।
- सभी डिटेल ठीक से डालें, पेमेंट करें और सूचनाएं वैरीफाई करने के बाद फॉर्म जमा कर दें।
- इसके बाद इसे डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल लें और अपने पास रख लें। ये आगे आपके काम आ सकता है।
Conclusion
इस भर्ती के जरिए कुल वैकेंसी में से हेड टीचर के 40,247 पदों और हेड मास्टर के 6,061 पदों पर बहाली की जानी हैं। इसके अलावा आप अन्य कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते है। यहीं से आपको ताजा डिटेल पता चल जाएंगे।
और पढ़ें: BCECEB ITI Admission: आईटीआई में 32,772 सीटों पर एडमिशन के लिए करे आवेदन, इस दिन होगी परीक्षा
और पढ़ें: Bihari Mango: बिहार के इन पांच जिलों के ‘आम’ हैं खास, जर्दालु को मिला है जीआइ टैग