पंजाब और दक्षिण भारत जाने वालों के लिए खुशखबरी, बिहार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी अवधि

बिहार से गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ाया गया है और इससे यात्रियों को बहुत फायदा होने वाला है खास करके उन्हें जो पंजाब और दक्षिण भारत की यात्रा करना चाहते हैं। Next Bihar लाया है आपके लिए पूरी जानकारी-
दक्षिण भारत और पंजाब जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अगर आप बिहार से दक्षिण भारत या पंजाब की यात्रा करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 2 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है। और अब बरौली से कोयंबटूर और साथ ही कटिहार से अमृतसर जाने के लिए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेन की अवधि को बढ़ा दिया है आपको बता दें कि रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि को बढ़ा रहा है।
जानिये किन ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
आपको बता दे रेलवे ने बिहार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन के समय को बढ़ाने का निर्णय लिया है और इसमें पहली ट्रेन बिहार से दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेन संख्या 03357 बरौनी कोयंबटूर स्पेशल और ट्रेन संख्या 03358 कोयंबटूर बरौनी स्पेशल शामिल है।
इसी के साथ इस लिस्ट में दूसरी गाड़ी ट्रेन संख्या 05734/05733 कटिहार- अमृतसर स्पेशल और अमृतसर और कटिहार के बीच चलने वाली यह ट्रेनें शामिल है।
गाड़ी संख्या 05733 /05734 कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने गाड़ी संख्या 05734 के परिचालन अवधि को भी बढ़ाया है और अब यह ट्रेन 8 जुलाई से 28 अक्टूबर तक चलाने का फैसला किया गया है आपको बता दें कि इसमें 17 फेरों की वृद्धि की गई है इसके साथ ही अमृतसर कटिहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05733 को भी समय विस्तार के साथ 30 अक्टूबर तक परिचालन करने का निर्णय लिया गया है और इसके परिचालन में 17 फेरों की वृद्धि की गई है।
गाड़ी संख्या 03357/03758 बरौनी-कोयंबटूर- बरौनी स्पेशल
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ाया जा रहा है तकरीबन आधा दर्जन से भी अधिक ट्रेनों के समय अवधि को बढ़ा दिया गया है।
और अब इस लिस्ट में ट्रेन संख्या 03357 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल को भी शामिल किया गया है। जो बिहार के बरौनी से खुलकर दक्षिण भारत की कोयंबटूर तक जाती है, इसकी समय अवधि को बढ़ाया जा रहा है और अब इसे 14 फेरों की वृद्धि के साथ 30 सितंबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा कोयंबटूर और बरौनी के बीच गाड़ी संख्या 03758 को 5 जुलाई से 4 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।