BPSC TRE: बिहार में तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती के एग्जाम डेट्स जारी, इतने लोगों ने किया आवेदन

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की राह देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी निकल कर सामने आ रही है। बिहार लोक सेवा आयोग ने थर्ड फेज की शिक्षक नियुक्ति के लिए एग्जाम डेट्स जारी कर दिए है।
बीपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार बिहार शिक्षक बहाली के तीसरे चरण की भर्ती परीक्षा दो दिनों में आयोजित की जाएगी। इसके साथ-साथ आप इस पोस्ट के जरिए कुल आवेदकों की संख्या भी जान पाएंगे।
तीसरे बिहार शिक्षक भर्ती की परीक्षा तिथि जारी
तीसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड मार्च महीने के दूसरे सप्ताह में जारी होने वाला है। BPSC TRE 3 Exams 2024 का आयोजन 15 और 16 मार्च 2024 को होने जा रहा है।
तीसरी शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को 2 पाली में और 16 मार्च को 1 पाली में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in व onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
किस क्लास के लिए कितने पद?
बीपीएससी द्वारा तीसरे चरण में 86 हजार 474 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होने वाली है:
- पहली से पांचवी कक्षा: 28,026 पद
- छठी से आठवीं कक्षा: 19,057 पद
- नौवीं और 10वीं कक्षा: 17,018 पद
- 11वीं और 12वीं कक्षा: 22,373 पद
- कुल पद: 86,474
क्वालिफाई करने के बाद ही बनेगा मेरिट लिस्ट
तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में एक ही पेपर रहेगा। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय मिलेगा। जहाँ भाग-एक में भाषा की परीक्षा होगी। वहीँ भाग-2 सामान्य अध्ययन और भाग- तीन संबंधित विषय का होगा।
भाग- एक (भाषा) क्वालिफाइंग पेपर होगा। जिसमें 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। सामान्य अध्ययन में 40 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न के सही उत्तर के लिए एक-एक यानी कुल 40 अंक होंगे।
वहीं जिस विषय के शिक्षक बनेंगे, उस सब्जेक्ट से 80 अंक के 80 सवाल पूछे जाएंगे। भाषा में क्वालिफाई करने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। एक ही बुकलेट में तीनों भाग के क्वेश्चन पेपर होंगे।
शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस एनसीईआरटी और एससीआरटी से होगा। इस बहाली में कोई इंटरव्यू नहीं होगा। बीपीएससी टीआरई 3.0 में भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। इसके साथ साथ इस बार सप्लीमेंट्री रिजल्ट का भी प्रावधान नहीं रखा गया है।
तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए इतने आवेदन

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4.63 लाख लोगों ने आवेदन किया है। जिसमें एक से पांचवीं कक्षा के लिए 1.03 लाख आवेदन तो छठी से आठवीं के लिए 142420, नवमीं व दसवीं के लिए 102450 ने आवेदन आए हैं।
प्राथमिक में 1,60,644, मध्य में 2,13,940, माध्यमिक में 1,44,735 और उच्च माध्यमिक में 61,986 ने आवेदन किया है। वहीं इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भरा है।
ऐसी स्थिति में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 5,81,305 है। छठी से आठवीं और नौवीं से दसवीं के लिए कई अभ्यर्थियों ने कॉमन आवेदन किया है।
और पढ़ें: Bihar STET के लिए आवेदन का एक और मौका, जानिए योग्यता और जरुरी दस्तावेज