बिहार के इन 3 जिलों में लगेगा इथेनॉल प्लांट, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Ethanol plant will be set up in these 3 districts of Bihar

बिहार में उद्योग-धंधे (Industry In Bihar) को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं, पर अब इसकी शुरुआत हो रही है। जल्द ही आपको राज्य में इससे जुड़े कई प्लान दिखाई देने लगेंगे। बुधवार को पटना (Patna) के खादी मॉल (Khadi Mall) में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने अपने एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर लोगों को यह जानकारी दी।

शाहनवाज हुसैन ने इस मौके पर उद्योग संवाद पुस्तक का विमोचन भी किया। इसमें उद्योग मंत्री के रूप में पिछले एक वर्ष में उनके किए गए कामों का जिक्र है। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल में बिहार के तीन जिलों में कम से कम चार इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन होगा। जिससे हजारों लोगों को रोजगार मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि इस इथेनॉल प्लांट का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

Industry Minister Shahnawaz Hussain in the program organized at Khadi Mall
खादी मॉल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन

बिहार में कई संयंत्रों को लगाने की तैयारी

शाहनवाज हुसैन ने बताया कि बिहार में कई संयंत्रों को लगाने की पूरी तैयारी है। 17 इथेनॉल की इकाइयों का समझौता हो चूका है। इसके साथ ही आपूर्ति कोटा 18.50 करोड़ लीटर से बढ़कर 35.28 लीटर हो गया है। शाहनवाज हुसैन ने बताया कि अप्रैल में बरौनी में बॉटलिंग प्लांट की शुरुआत हो जाएगी जिसमें फ्रूट जूस की इकाई का भी प्लांट होगा। इससे भी कई लोगों को रोजगार मिलेगा।

Agreement of 17 units of ethanol
17 इथेनॉल की इकाइयों का समझौता

4,000 लोगों को रोजगार

दरअसल बिहार में पिछले एक साल में 614 इकाइयों के लिए 38 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला है। SC-ST उद्यमी योजना के तहत के तहत 3,999 और मुख्यमंत्री अति पिछड़े उद्यमी योजना के तहत 4,000 लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 20 नए स्टार्टअप को ट्रस्ट द्वारा प्रमाणित किया गया है। 44 स्टार्टअप को 219 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। वहीं, राजधानी पटना की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी खादी मॉल का निर्माण किया जा रहा है।