बिहार के इस जिले में लगेगी इथेनॉल और सॉफ्ट ड्रिंक की फैक्ट्री, 447 करोड़ का होगा निवेश

बीते दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में इस वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक वाल्मीकिनगर में आयोजित की गई। इस बैठक ने सरकार कई बड़े फैसले और निर्णय लिए। इसी कड़ी में एक फैसला आया कई जिलों में उद्योग, फैक्ट्री, कारखाने (Industries In Bihar) खोलने का।

बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने के उदेश्य से आरा में इथेनॉल (Ethanol) और बेगूसराय के बरौनी में सॉफ्ट ड्रिंक (Softdrink) की फैक्ट्री लगाने के लिए 447 करोड़ के निवेश को मंजूरी मिल गयी है।

बिहार में इथेनॉल फैक्ट्री लगाने की जिम्मेदारी सर्स बिहार डिस्टीलिटरिज एंड बॉटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है. वहीं सॉफ्ट ड्रिंक फैक्ट्री का काम मेसर्स वारुण बेवरेज लि. इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर को मिला है।

बताते चले कि बिहार के आरा में प्रतिदिन 400 किलोलीटर इथेनॉल का उत्पादन हो सकेगा दूसरी तरफ बेगूसराय के बरौनी में हर साल एक करोड़ 20 लाख पेटी सॉफ्ट ड्रिंक, 94 लाख पेटी फ्रूट जूस और 86 करोड़ पेटी पेयजल तैयार किया जाएगा।

इतने बड़े निवेश और इकाई से शुरू होने से काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा, उम्मीद है कि अगले साल के पहले तिमाही में इन दिनों इकाईओं का उद्घाटन होगा। दोनों उद्योगों से प्रदेश के दो हजार से अधिक नौजवानों के प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है।