पटना विश्वविद्यालय ने रद्द किया प्रवेश परीक्षा, 12वीं के नंबर पर ही होगा ग्रेजुएशन में दाखिला

पटना विवि में सत्र 2021-22 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है, यूनिवर्सिटी में सभी स्नातक पाठ्यक्रमों की नामांकन प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव किया गया है जहाँ इस सत्र में प्रवेश परीक्षा को रद्द करते हुए पाठ्यक्रमों में नामांकन इंटर के प्राप्तांक के आधार पर लेने का निर्णय लिया गया है। हालाँकि स्नातकोत्तर के सभी पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी।

पिछले सप्ताह एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई थी जिस दौरान यह फैसला लिया गया था, यह फैसला कोरोना के प्रकोप व छात्रों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया था। बैठक में सभी एकेडेमिक काउंसिल के सदस्य मौजूद रहे जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने की, उन्होंने बताया कि सभी तरफ से अनुमति मिलते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  

Patna University to start classes for first year students from February 8 |  Hindustan Times

कई पाठ्यक्रम के नामों में बदलाव

एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक में बीए इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बीएससी इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन जैसे कुछ एक पाठ्यक्रमों के नाम में बदलाव का भी प्रस्ताव आया था जिसे मंजूरी मिल गई। वहीं पिछले सत्र में एमए इन क्रिमिनोलॉजी के लिए आए आवेदनों को फॉर्म की फीस वापस करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गई, क्योंकि निर्धारित सीटों की संख्या के आधे आवेदन नहीं आने के कारण नियमों के अनुसार उस कोर्स में जीरो सेशन लागू कर दिया गया था।

इसके साथ ही बीएससी इन इंवायरमेंट साइंस कोर्स से वोकेशनल शब्द को हटा दिया गया है, अब से किसी भी डिग्री सर्टिफिकेट में वोकेशनल या सेल्फ फाइनेंसिंग शब्द का प्रयोग नहीं होगा इस बात की भी मंजूरी मिल गई है।