बिहार में लीजिए जम्मू-कश्मीर वाला मजा, बेहद कम पैसों में हमारे साथ करे ट्रिप प्लान

Enjoy the fun of Jammu and Kashmir in Bihar only

ट्रिप प्लान करते समय लोगों के जहन में सबसे पहले यह बात आती है कि जेब कितनी ढीली करनी पड़ेगी कई दफा अपने खर्च के वजह से घूमने का प्लान नहीं बना पाते कम बजट में अच्छी जगह पर घूमना मुश्किल होता है लोगों की अक्सर कोशिश रहती है कि कम बजट में ज्यादा से ज्यादा घूम सके.

ऐसे में आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बिहार के एक ऐसे जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां की आपको जम्मू कश्मीर के दल्ले का मजा मिलेगा वह भी बहुत कम से कम बजट और कम से कम समय में ही.

कम बजट में करे ट्रिप प्लान

यहां का प्लान बनाते समय बजट की कमी नहीं आएगी कम पैसों में अच्छी जगह को एक्सप्लोरर सकते हैं दरअसल बिहार के जमुई जिला स्थित या डैम जम्मू कश्मीर के डल लेक झेलम की सुंदरता को टक्कर देता है|

इतना ही नहीं यहां वोटिंग के साथ-साथ आप जम्मू कश्मीर की तरह है शिकारा की सवारी भी कर सकते हैं| अगर आप पर्यावरण की गोद में छुट्टियां बिताने की सोच रहे हैं तो इससे बेहतर विकल्प आपके सामने हो ही नहीं सकता है|

garhi dam bihar

जम्मू कश्मीर जैसी नजारा बिहार में

इस डैम की इतनी सुंदरता है कि लोग यहां खींचे चले आते हैं इस जगह पर बस आनंद ही आनंद है सब टेंशन को भूलकर आप इस खास जगह पर इंजॉय कर सकते हैं पर्यटक और सैलानियों के साथ-साथ यह जगह फोटोशूट और वीडियो शूट के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है|

इसी कारण सालों भर यह जगह पर्यटक व सैलानियों से गुलजार रहता है आपको बता दें कि डैम का इलाका इतना खूबसूरत है कि लोग यहां अपने परिवार के साथ घंटों समय बिताते हैं दरअसल यह डैम प्राकृतिक रूप से बना हुआ है केवल एक तरफ ही इस पर बांध बनाया गया है|

सनसेट व सनराइज देखने रोजाना पहुंचते हैं सैलानी

एक तरफ बांध और तीन तरफ यह डैम पहाड़ की तलहटी में बना हुआ है| यह जगह चारों तरफ पहाड़ों से घिरा है हरे-भरे पहाड़ों और जंगलों के बीच इस टाइम की खूबसूरती अद्वितीय है सुबह और शाम के समय लोग सनराइज और सनसेट का लुफ्त उठाने आते हैं|

इस डैम को घूमने के लिए काफी दूरदराज इलाके से लोग यहां पहुंचते हैं दरअसल जमुई जिला के अलावा यहां लखीसराय नवादा पटना झारखंड के गिरिडीह गुमला आदि शहरों में भी बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं।

Enjoy the fun of Jammu and Kashmir in Bihar only
 

इस महीने में रहती है सबसे अधिक भीड़

जनवरी के महीना में यहां मेला लगता है लोग वनभोज करने के लिए यहां पर पहुंचते हैं इस दौरान लोगों की यहां पर अच्छी खासी भीड़ होती है जमुई जिला मुख्यालय से दरही डैम की दूरी मात्र 24 किलोमीटर है।

खैरा के रास्ते सड़क मार्ग से यहां तक पहुंचा जा सकता है तो यदि आप भी यदि कहीं घूमने की सोच रहे हैं और जम्मू कश्मीर के सिकरा का फील उठाना चाहते हैं तो बस जमुई के इस डैम में आकर आप जम्मू-कश्मीर वाला खेल ले सकते हैं बस आनंद ही आनंद है|