44 साल बाद वर्ल्ड चैम्पियन बना इंग्लैंड, विकेट या रन से नहीं, एक ‘नियम’ से न्यूजीलैंड हारा फाइनल

इंग्लैंड क्रिकेट के लिए 14 जुलाई का दिन बेहद ही खास है। तीन साल पहले इस दिन इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर 44 साल बाद विश्व कप अपने नाम किया था। 2019 विश्व कप के फाइनल का यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा था। मैच 100 ओवर के खेल के बाद टाई रहा। इसके बाद वर्ल्ड कप के इतिहास में फाइनल में पहली बार सुपर ओवर होना तह हुआ। परंतु मैच में सुपर ओवर भी टाई हुआ।

सुपर ओवर टाई होने के बाद भी इंग्लैंड को विश्व चैंपियन घोषित किया गया। इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड न रन से हारा ना ही विकेट से, लेकिन फिर भी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड बना। दरअसल आईसीसी का नियम था की अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है तो जिस टीम ने अपनी इनिंग में ज्यादा बाउंड्रीज लगाई होंगी वह विजेता रहेगी। इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पारी में ज्यादा बाउंड्रीज लगाई थी जिसके चलते उन्हें विश्व चैंपियन घोषित किया गया।

हालांकि आईसीसी ने वर्ल्ड कप के तीन महीने बाद इस नियम को हटाने का फैंसला किया परंतु तब तक न्यूजीलैंड इसका खमयाजा भुगत चुका था। इस जीत से इंग्लैंड 44 साल में पहली बार विश्व चैंपियन बना था। मैच में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लिया। बल्लेबाजी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने अपनी पारी में 241 रन बनाए।

जवाब में इंग्लैंड की टीम ने शुरू में खराब बल्लेबाजी की और महज 86 के स्कोर पर ही चार विकेट गवा दिए थे। इसके बाद जॉस बटलर और बेन स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। दोनों के बीच 130 गेंद में 110 रन की साझेदारी हुई। परंतु पारी के आखिर में इंग्लैंड मैच जीतने में नाकाम रहा और मैच टाई हुआ। इसके बाद सुपर ओवर होना तय हुआ।

सुपर ओवर में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर 15 रनों तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने ओवर में 16 रनों का पीछा करते हुए महज दो गेंदों में ही 9 रन बना लिए थे। अब न्यूजीलैंड को 4 गेंद में 7 रन चाहिए थे। अगली तीन गेंद में कुल 5 रन आए। अब आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 2 रन की दरकार थी।

स्ट्राइक पर मार्टिन गप्टिल थे। आखिरी गेंद में 2 रन बनाने के चक्कर में वो रन आउट हो गए। न्यूजीलैंड को 1 रन ही मिला और इस तरह सुपर ओवर भी टाई हो गया। आईसीसी के नियम के मुताबिक ज्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड चैंपियन घोषित कर दिया गया।