ENG vs IND: जसप्रीत बुमराह के आगे ढेर हुए इंग्लैंड के शेर, बने इंग्लैंड में विकेटों का छक्का जड़ने वाले पहले भारतीय पेसर

इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे पहले वनडे में भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने मेज़बान टीम को मात्र 110 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। भारत की इस शानदार गेंदबाजी के पीछे जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा। जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 19 रन देकर छह विकेट चटकाए। बुमराह का यह वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अपना पहला ओवर करने आए जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में ही दो विकेट चटका लिए। बुमराह ने जेसन रॉय और जो रूट को शून्य पर चलता किया। दोनों बल्लेबाजों का विकेट लेने के बाद बुमराह ने शानदार फार्म में चल रहे जॉनी बैरिस्टो का भी विकेट लिया। बैरिस्टो जसप्रीत की गेंद पर शॉट मरने जा रहे थे। परंतु गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई ऋषभ पंत के हाथों जा पहुंची।

इन तीनों बल्लेबाजों का विकेट लेने के बाद बुमराह ने लिविंगस्टन को भी शून्य पर ही बोल्ड कर दिया। इसके बाद बुमराह ने डेविड विली और ब्रायडन कार्स का विकेट अपने नाम किया और इंग्लैंड को केवल 110 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।

जसप्रीत बुमराह का यह वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इससे पहले बुमराह का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रनों पर पांच विकेट था। इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर छह विकेट जड़ने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बन गए है। उनसे पहले कुलदीप यादव ने 25 रन देकर इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट अपने नाम किए थे।