Bihar Rozgar: बिहार में हर साल एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, युवाओं को मिल रहा प्रशिक्षण, जानिए कैसे

बिहार में अब हर साल एक लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। इसके लिए युवाओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। बिहार के युवाओं को देश के सभी राज्यों में रोजगार मिले, इस लक्ष्य के साथ बिहार का श्रम संसाधन विभाग काम कर रहा है।
आपको बता दे की बिहार में प्रत्येक वर्ष नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला और युवाओं का कौशल विकास करके कम से कम एक लाख युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जाएगा।
हाल ही में विश्व कौशल दिवस के मौके पर को दशरथ मांझी श्रम अध्ययन संस्थान में आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने इन बातों की जानकारी दी। आईये जानते है इसकी पूरी जानकारी।
बिहार के युवाओं का हो रहा कौशल विकास
श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि – “राज्य सरकार द्वारा वर्तमान परिवेश के अनुरूप प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है। हम सभी को कौशल विकास एवं युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक प्रभावी तंत्र के रूप में सहचर की भूमिका निभाना होगा।”
वहीँ श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव डाॅ बी राजेंद्र ने अपने इटली प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि – “स्किल्ड कामगारों की मांग हर जगह है। जिनके पास हुनर है और वे देश हो या प्रदेश, कहीं भी अच्छा रोजगार पा सकते हैं।”
कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को बनाया जा रहा हुनरमंद
विशेष सचिव आलोक कुमार और निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि – “प्रशिक्षित युवा बल आज समय की मांग है। इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चला रही है।”
वहीं, कौशल विकास मिशन की ओर से विभिन्न ट्रेडों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाणपत्र दिया गया। इसके साथ ही, कौशल जागरूकता रथ रवाना किया गया। 15 अगस्त तक ये रथ पुरे बिहार में भ्रमण करेगा। बिहार सरकार द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से आम लोगों को अवगत कराया जायेगा।
दो दिवसीय रोजगार मेले में 1228 लोगों का चयन
इधर, पटना के दीघा स्थित आइटीआइ में आयोजित दो दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में 1228 लोगों का चयन किया गया।
मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर हेल्थ, सर्विस, टेक्सटाइल, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल,सेल्स, शिक्षा, तकनीकी, इंश्योरेंस व सिक्योरिटी सहित स्थानीय एवं बाह्य कुल 42 नियोजकों द्वारा तथा आठ सरकारी विभागों ने अपने विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए भाग लिया।
मेले में 8598 बायोडेटा एवं पोर्टल के माध्यम से 1740 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ है। मेले में ऑन स्पाॅट सरकारी विभागों के द्वारा कुल 2780 आवेदकों को संबंधित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी। बाकी मिले बायोडाटा में से अन्य शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी नियोजकों द्वारा पूरा कर उन्हें सूचित किया जायेगा।
और पढ़े: इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगा,बिहार का सबसे लम्बा और 123 साल पुराना पुल; जाने डिटेल्स