बिहार में बटन दबाते ही मिलेगी पुलिस की मदद, इन जगहों पर लगाई गई एमरजेंसी कॉल बॉक्स, जानिए कैसे करेगा काम

Emergency call box installed at these places in Bihar

आपने बटन दबाते ही पंखे, एसी, टीवी और कंप्यूटर अदि की सुविधाएं ली होंगी। लेकिन अब बिहार में एमरजेंसी कॉल बॉक्स में लगे बटन को दबाते ही कंट्रोल के अधिकारी से आपकी बात होगी जिसके बाद नजदीकी थाने से आपके पास सीधी मदद पहुंचेगी।

मालूम हो की सुरक्षा के मद्देनजर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाया गया है। फिलहाल के लिए 51 जगहों पर ये सुविधा दी गई है, जिसमें से 38 जगह पर यह अभी काम कर रहा है। आईये जानते है बिहार के किन जगहों पर ये एमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाई गई है और ये कैसी करेगा काम?

कैसे काम करेगा एमरजेंसी कॉल बॉक्स?

इमरजेंसी कॉल बॉक्स में लगे हेल्प बटन को दबाने पर दो बीप के बाद आप सहायता मांग सकते है। वहीँ बटन दबाते ही कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी से आपकी सीधी बात होगी।

इसके साथ बात करते ही अधिकारी को आपके लोकेशन की जानकारी भी हो जाएगी। जिसके बाद नजदीकी थाना को सूचना दी जाएगी और वहां से आपको तुरंत सहायता पहुंचाई जाएगी।

इमरजेंसी कॉल बॉक्स सुविधा की शुरुआत

दरअसल पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इमरजेंसी कॉल बॉक्स सुविधा की शुरुआत की गई है। पटना में फिलहाल 51 जगहों पर ये सुविधा दी गई है। इसके तहत इस बॉक्स के हैल्प बटन को दबाने पर दो बीप के बाद सहायता मांगी जा सकती है।

इस कॉल बॉक्स का लिंक सीधे कंट्रोल रूम से है। जिसमें तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर सिस्टम लगाए गए हैं। इसके माध्यम से सार्वजनिक तरीके से सूचना भी भेजी जा सकती है। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी पटना ट्रैफिक कि पीआरओ प्रिया सौरभ ने दी।

लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना

प्रिया सौरभ ने बताया कि आईसीसीसी कार्यालय में बैठे-बैठे पटना के विभिन्न जगहों के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा रहा है। इसके साथ ही कई जगह लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सूचना भी दी जा रही है।

प्रिया ने इमरजेंसी कॉल बॉक्स का डेमो भी कर के दिखाया, उन्होंने कॉल करके पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद पुलिस कर्मी ने उनका कॉल उठा कर उनकी करेंट लोकेशन के बारे में बताया।

और पढ़े: Bihar में शिक्षा के क्षेत्र में की गई नई पहल, स्कूल नहीं अब ट्रेन में होती है पढ़ाई, देखकर कार्य करने वालेआप भी कहेंगे ;अरे वाह!

इन जगहों पर लगाई गई एमरजेंसी कॉल बॉक्स

आईसीसीसी की पीआरओ प्रिया ने बताया कि अभी इमरजेंसी कॉल बॉक्स को पटना में 51 जगह पर लगाया गया है आगे जैसे-जैसे जरूरत महसूस होगी इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

Emergency call box installed at 51 places in Patna
पटना में 51 जगह पर लगाया गया इमरजेंसी कॉल बॉक्स
  • जेपी गोलंबर
  • श्याम नंदन तिराहा
  • आकाशवाणी कार्नर
  • कारगिल चौक
  • डाकबंगला चौक
  • रेलवे कॉलोनी हॉस्पिटल
  • लंगर टोली
  • खेतान मार्केट
  • राजधानी वाटिका
  • दिनकर चौराहा
  • बाकरगंज तिराहा
  • पटेल गोलंबर
  • एएन कॉलेज
  • लाल मंदिर (अनिसाबाद )
  • वाल्मी चौक मोड़
  • एयरपोर्ट गेट नंबर- 2
  • गांधी मैदान गेट नंबर – 10
  • जगदेव पथ मोड़
  • शेखपुरा मोड़, गौरैया मठ
  • गायत्री मंदिर (कंकड़बाग)
  • काली मंदिर
  • कुम्हार टोली मोड़
  • भूतनाथ महावीर मंदिर
  • हाइकोर्ट मोड़
  • पटना साहिब स्टेशन
  • मिलर स्कूल
  • बुद्धा पार्क मोड़
  • जीपीओ गोलंबर
  • आयकर गोलंबर
  • जमाल रोड
  • बेऊर मोड़
  • आइटीआइ दीघा घाट
  • दीघा आशियाना मोड़
  • चिल्ड्रन पार्क
  • कुर्जी मोड़
  • अटल पथ
  • पुलिस लाइन
  • संतुष्टि गली मोड़
  • भट्टाचार्य चौक
  • धनुकी मोड़
  • एग्जीबिशन रोड
  • कोतवाली थाना
  • वोल्टास मोड़
  • अटल पथ गोलंबर
  • आईसीसीसी बिल्डिंग के नीचे

और पढ़े: बिहार में वाहनों की रिकॉर्ड बिक्री में ये जिले सबसे आगे, लेकिन टॉप 5 में भागलपुर नहीं है शामिल, जानिए कारण