बिहार में सड़क का जंजाल, इस साल बनेंगे 11 नेशनल हाइवे, इन जिलों को मिलेगी रोड कनेक्टिविटी

बिहार में सड़कों का जंजाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है, राज्य में रोड कनेक्टिविटी को दुरुस्त करने के लिए सरकार अपने स्तर से तरह तरह की परियोजनाओं पर काम कर रही है। इसी क्रम में प्रदेश के अलग-अलग शहरों में महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।

राज्य में होगी बेहतर रोड कनेक्टिविटी

मिली जानकारी के मुताबिक इस वर्ष पथ निर्माण विभाग द्वारा 11 महत्वपूर्ण निर्माणाधीन नेशनल हाइवे परियोजनाओं को पूरा कर लिया जायेगा, इन नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य पूरा होने से निश्चित ही राज्य के विभिन्न शहरों के बीच आवागमन की सुविधा बढ़ेगा जिससे कई मायनों में आम लोगों को फायदा पहुंचेगा

केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन इन निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर बेहद सजग हैं और इसकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है।

इन परियोजनाओं को किया जायेगा पूरा

जिन परियोजनाओं को ससमय पूरा करवाने पर जोर है इनमें राज्य के 11 नेशनल हाइवे शामिल हैं। इनमें मुख्य रूप से पटना- गया -डोभी, कोईलवर- भोजपुर- बक्सर, महेशखूंट-सहरसा- पूर्णिया, छपरा-हाजीपुर, औंटा–सिमरिया, नरेंनपुर –पूर्णिया, आमस –दरभंगा, कन्हौली- रामनगर और मुंगेर मिर्जाचौकी शामिल है। इन सभी एनएच परियोजनाओं के अलग-अलग पैकेज के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण पूरा हो चुका है।

नेशनल हाइवे 527 ई निर्माण का रास्ता साफ

आपको ये भी बता दे कि नेशनल हाइवे 527 ई दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है, इस नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए केंद्र सरकार के तरफ से भी मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही इस सड़क के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस सड़क की कुल लंबाई 39.5 किलोमीटर होगी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि दरभंगा-रोसड़ा सड़क बनाने में 495 करोड़ खर्च आएगा सड़क बनाने के लिए जल्द निविदा जारी की जाएगी। इसके वर्ष 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मालूम हो कि एनएच 527ई नवघोषित राष्ट्रीय उच्च पथ है, जो दरभंगा के रामनगर से प्रारम्भ होकर समस्तीपुर जिला होते हुए रोसड़ा तक जाएगी। इस पथ का निर्माण पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन में होना है।