बिहार में इस दिन से सस्ती होगी बिजली, जानिए कितना मिलेगा राहत

Electricity will be cheaper in Bihar from this day

बिहार के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। नितीश सरकार राज्य के 2 करोड़ बिजली उपयोगकर्ताओं को सस्ती बिजली की सौगात देने जा रही है।

विद्युत विनियामक आयोग की ओर से दिए गए फैसले के बाद राज्य सरकार ने सब्सिडी जारी रखी है। ऐसे में सभी बिजली उपभोक्ताओं को 15 पैसे प्रति यूनिट सस्ती बिजली मिलने वाली है।

बिजली की दरों में कमी किए जाने का फैसला

दरअसल बिहार में हर वर्ष 01 अप्रैल को नया बिजली रेट लागू किया जाता है। ऐसे में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दरों में कमी किए जाने का फैसला लिया गया है।

बिजली का नया रेट 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा। आईये जानते है बिहार में बिजली का नया और पुराना रेट क्या है?

बिहार में बिजली का नया और पुराना रेट

बिहार में नई बिजली दर लागू होने के बाद कुटीर ज्योति वाले को 1.97 रुपए प्रति यूनिट, ग्रामीण घरेलू को 2.45 रुपए प्रति यूनिट, शहरी घरेलू को 100 यूनिट तक 4.12 रुपए प्रति यूनिट और 100 यूनिट से अधिक खपत पर 5.52 रुपए प्रति यूनिट लगेंगे।

इसके अलावा कुटीर ज्योति को 20 रुपए, ग्रामीण घरेलू को 40 रुपए और शहरी घरेलू को 80 रुपए प्रति किलोवाट प्रति महीने लगेंगे।

यूनिट पुरानी दर नई दर
कुटीर ज्योति (बीपीएल)
0-50 2.12 1.97
ग्रामीण घरेलू
0-50 2.60 2.45
50 यूनिट से अधिक 3.00 2.85
शहरी घरेलू
0-100 4.27 4.12
100 से अधिक 5.67 5.52
कृषि
प्रति यूनिट 0.70 0.55

Note: फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उपभोक्ताओं को पहले की तरह फिक्स चार्ज लगेगा।

बिजली दरों में बढ़ोतरी का था प्रस्ताव

मालूम हो कि बिजली दर में कटौती की घोषणा पहले ही कर दी गई थी, लेकिन इसे लागू 01 अप्रैल 2024 से किया जाएगा।

राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने वर्ष 2024-25 के लिए नई दरों की घोषणा की थी, जिसमें सभी श्रेणी की बिजली दरों में दो प्रतिशत की कमी की गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिजली कंपनियों ने इस साल बिजली दरों में लगभग तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन यह लगातार चौथा साल है, जब बिजली की दर में कोई बढ़ोतरी नहीं गई।

और पढ़ें: स्मार्ट मीटर लगते ही आया पौने तीन लाख का बिजली बिल, उपभोक्ता के उड़े होश !

और पढ़ें: बिजली के बिल ने बढ़ा दी है आपकी टेंशन, तो सरकार की ‘सूर्य घर योजना’ से उठायें फ्री बिजली का लाभ