पेट्रोल-डीजल के बाद बिहार में सस्ती होगी बिजली, नए टैरिफ और स्लैब को लेकर हो रहा विचार

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने के बाद गुरुवार को बिहार सरकार ने भी राज्य स्तर पर वैट की दरों में कमी कर दी। अब इसी कड़ी में राज्य सरकार बिजली विभाग के साथ बिजली के टैरिफ और स्लैब में बदवाव पर विचार कर रही है।
उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत
बहुत ही जल्द बिहार के बिजली उपभोक्ताओं को एक बड़ी गुड़ न्यूज़ मिल सकती है, बिजली विभाग अपने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बिजली बिल की दर में कमी की घोषणा कर सकती है। टैरिफ और स्लैब में बदलाव के लिए सरकार बिहार विद्युत विनियामक आयोग की सहमति लेने का प्रयास कर रही है।
स्लैब में होगा बदलाव
बता दे कि ऊर्जा विभाग के सचिव सह सीएमडी संजीव हंस ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बिहार में फिलहाल 90 श्रेणियों में टैरिफ हैं, जिसे कम करते हुए तीन दर्जन तक लाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा हो जाने से बिजली दर की असमानता दूर होगी। इसके अलावा पांच स्लैब की जगह तीन स्लैब करने पर विचार चल रहा है। एक दर होने पर उपभोक्ता आसानी से समझ सकेंगे कि उन्होंने कितनी बिजली खपत की है।
स्मार्ट मीटर लाभकारी
बिहार में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर उन्होंने कहा कि यह पहले की तुलना में उपभोक्ताओं के लिए अधिक हितकारी है। पहले मीटर लगाने पर उपभोक्ताओं से पैसे लिए जाते थे। जबकि स्मार्ट मीटर कंपनी की ओर से नि:शुल्क लगाया जा रहा है। बिजली बिल की परेशानी दूर हो गई है।
बता दे कि बिहार में अब तक तीन लाख से अधिक प्रीपेड बिजली मीटर लग चुके है और बहुत ही जल्द ग्रामीणों क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद वैसे इलाकों से कंपनी की आमदनी में 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।