Bihar Electricity Bill: बिहार में बढ़ने जा रहा आपके बिजली का बिल, जानिए किस केटेगरी का क्या होगा नया रेट

electricity bill is going to increase in Bihar

साल 2023 करवट लेने वाला है और नए वर्ष का आगमन होने जा रहा है। ऐसे में अब आपके बिजली का बिल भी बढ़ने वाला है। बिहार में जल्द ही बिजली बिल और महंगी होने जा रही है।

बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2024- 25 के लिए नई बिजली दर (टैरिफ) को लेकर एक याचिका सौंपी है। जिसके बाद आम लोगों और व्यापारियों से 15 जनवरी 2024 तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।

बिहार में 40 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी बिजली

Electricity will become costlier by 40 paise per unit in Bihar
बिहार में 40 पैसे प्रति यूनिट महंगी होगी बिजली

दरअसल बिहार में बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव बिजली कंपनियों द्वारा रखा गया है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी दी जाती है तो राज्य के भीतर 01 अप्रैल 2024 से बिजली दर 33 से 40 पैसे प्रति यूनिट तक महंगी हो जाएगी।

नई बिजली दर (टैरिफ) को लेकर प्रदेश की बिजली आपूर्ति कंपनियों ने 2024- 25 के लिए बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपी याचिका में यह मांग रखा है।

आम लोगों और व्यापारियों से मांगे गए सुझाव

जिसके बाद आयोग के निर्देश पर बिजली कंपनियों ने नए टैरिफ का सार्वजनिक प्रकाशन कर आम लोगों और व्यापारियों से 15 जनवरी 2024 तक इस पर आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं।

आप भी अपनी आपत्तियां और सुझाव प्रमाण के साथ विनियामक आयोग के सचिव को पंजीकृत डाक या व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध करवा सकते हैं।

एक अप्रैल 2024 से पहले लागु होगा नया टैरिफ

आम जनता और व्यवसायियों से सुझाव लेने के बाद आयोग 19 जनवरी से दो फरवरी 2024 तक पटना सहित बिहार के पांच शहरों में जनसुनवाई करेगा। आप इन 05 शहरों में होने वाली जनसुनवाई के स्थान और तिथि की जानकारी यहाँ से प्राप्त कर सकते है:

  • 19 जनवरी 2024: मोतिहारी, पूर्वी चंपारण का समाहरणालय सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे
  • 22 जनवरी 2024: पूर्णिया, समाहरणालय सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे
  • 24 जनवरी 2024: बिहारशरीफ, समाहरणालय नालंदा का सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे
  • 29 जनवरी 2024: सासाराम, समाहरणालय रोहतास का सभाकक्ष, सुबह 11.30 बजे
  • 02 फरवरी 2024: पटना, विनियामक आयोग का कोर्ट रूम, विद्युत भवन 2, सुबह 11.30 बजे

इस जनसुनवाई के बाद विनियामक आयोग एक अप्रैल से पहले 2024-25 के लिए नए टैरिफ दर की घोषणा कर देगा।

किस केटेगरी का क्या होगा नया रेट?

Bihar New Electricity Bill Rates
Bihar New Electricity Bill Rates

बिहार में बिजली आपूर्ति कंपनियों द्वारा प्रस्ताव के अनुसार नई बिजली दर (बिना सब्सिडी) कुछ इस प्रकार रहने वाली है:

उपभोक्ता श्रेणी वर्तमान टैरिफ प्रस्तावित टैरिफ
घरेलू कुटीर ज्योति (50 यूनिट तक) 7.57 7.90
घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट तक) 7.57 7.90
घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट के ऊपर) 8.11 8.47
घरेलू शहरी (100 यूनिट तक) 7.57 7.90
घरेलू शहरी (100 यूनिट से ऊपर) 9.10 9.50
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट तक) 7.94 8.29
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट के ऊपर) 8.36 8.73
स्ट्रीट लाइट सेवा 9.18 9.58
सिंचाई एवं संबद्ध सेवा 6.89 7.19
एचटी लो टेंशन कनेक्शन 7.94 8.29
एचटी सामान्य 8.13 8.49

 बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि है वजह

बिजली दर बढ़ाने की प्रस्तावित टैरिफ याचिका की कॉपी बिजली कंपनी मुख्यालय विद्युत भवन के साथ ही सभी क्षेत्रीय व अंचल कार्यालयों में मौजूद है। जिसे 500 रुपये के भुगतान करने के बाद प्राप्त किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि आपूर्ति सहित ट्रांसमिशन, ग्रिड कंपनी और स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने 15 नवंबर 2023 को ही आयोग के समक्ष अलग-अलग याचिका दायर कर 2024-25 के लिए नई बिजली दर तय करने की मांग की थी।

इसके लिए बिजली कंपनियों ने बढ़ोतरी के पीछे बिजली आपूर्ति के खर्च में हुई वृद्धि को आधार बताया है।

और पढ़े: Breaking News: बिहार में फिर हुआ अनोखा कारनामा, मोबाइल टावर-पुल और सड़क के बाद तालाब हुआ चोरी

और पढ़े: बिहार में पुल के निचे फंसा हवाई जहाज, देखने के लिए लग गई लोगों की भीड़, जानिए पूरा मामला