Bihar Electricity: बिहार में बिजली हुई सस्ती, रेट में कटौती का हुआ एलान, कम आएगा आपका बिल

Electricity became cheaper in Bihar

बिहार के करोड़ो बिजली उपभोगताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। राज्य में अब बिजली सस्ती हो गई है क्यूंकि विद्युत् दरों में कटौती का एलान किया गया है। इस वजह से अब आपका बिजली का बिल भी कम आएगा।

इसके साथ ही बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली दरों में 3.03 फीसदी बढ़ोतरी के लिए कंपनी के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया है। आईये जानते है पूरी जानकारी……………

बिहार में बिजली दरों में 2 फीसदी की कटौती

बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने सभी श्रेणियों की बिजली दरों में 2 फीसदी की कटौती कर दी है। विनियामक आयोग का निर्णय सामने आते ही बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को अनुदान जारी रखते हुए सभी श्रेणियों की बिजली दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी कर दी है।

वहीँ राज्य के किसानों को सबसे सस्ती बिजली मात्र 55 पैसे प्रति यूनिट की दर से मिलेगी। बिहार में नई बिजली दरें 01 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो जाएगी। कंपनी के इस फैसले के बाद से किसानों को जहां 96 करोड़, तो राज्य के सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को 740 करोड़ रूपए की बचत होगी।

बिजली रेट में कटौती के पीछे की वजह

दरअसल पिछले साल बिहार की बिजली कंपनियों ने नवंबर 2023 में ही बिजली दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा था। कंपनी की ओर से याचिका देने के बाद विनियामक आयोग ने मोतिहारी, सासाराम, बिहारशरीफ, पूर्णिया और पटना में जनसुनवाई आयोजित की।

जिसके बाद आयोग के पास 50 तरह के सुझाव प्राप्त हुए। लोगों से मिले सुझावों और कंपनी की हो रही आमदनी को देखते हुए आयोग ने बिजली दर में कमी करने का निर्णय लिया। इसके बाद आयोग ने 01 मार्च को अपना फैसला सुनाया।

Bihar New Electricity Rate 2024

उपभोक्ता श्रेणी वर्तमान टैरिफ(बिना सब्सिडी) मंजूर टैरिफ(बिना सब्सिडी) सब्सिडी राशि
घरेलू कुटीर ज्योति (50 यूनिट तक) 7.57 7.42 5.45
घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट तक) 7.57 7.42 4.97
घरेलू ग्रामीण (50 यूनिट के ऊपर) 8.11 7.96 5.11
घरेलू शहरी (100 यूनिट तक) 7.57 7.42 3.30
घरेलू शहरी (100 यूनिट से ऊपर) 9.10 8.95 3.43
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट तक) 7.94 7.79 4.44
गैर घरेलू (वाणिज्यिक) (100 यूनिट के ऊपर) 8.36 8.21 4.00
लो टेंशन (औद्योगिक) 7.94 7.79 1.78
एचटी सामान्य व औद्योगिक 8.13 7.98 1.58
स्ट्रीट लाइट सेवा 9.18 9.03 00
सिंचाई एवं संबद्ध सेवा 6.89 6.74 6.19

किसानों को मिलेगा साल में चार बिजली बिल

इसी के साथ आयोग ने नये वित्तीय वर्ष के लिए खुदरा बिजली दर की घोषणा करते हुए बताया कि कृषि उपभोक्ताओं के लिए फसल कटाई चक्र के अनुसार बिजली बिल जेनरेट किये जाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है।

जिससे राज्य के किसानों को अब मासिक की जगह फसल चक्र के अनुसार साल में चार बार बिजली बिल दिया जा सकेगा। कंपनी के अनुरोध पर होम स्टे प्रतिष्ठानों को भी घरेलू श्रेणी की दरों पर बिजली उपलब्ध कराये जाने को भी मंजूरी दी गयी।

अनुदान सहित बिजली दर (रुपए प्रति यूनिट में )

यूनिट पुरानी दर नई दर
कुटीर ज्योति (बीपीएल)0-50 यूनिट 2.12 1.97
ग्रामीण घरेलू 0-50 यूनिट 2.60 2.45
50 यूनिट से अधिक 3.00 2.85
शहरी घरेलू 0-100 यूनिट 4.27 4.12
100 से अधिक 5.67 5.52
कृषि प्रति यूनिट 0.70 0.55

बिहार में विगत वर्षों में बिजली दर में हुए बदलाव

  • 2020-21: कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 2021-22: 10 पैसे प्रति यूनिट की कमी
  • 2022-23: कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 2023-24: 24.10 फीसदी बढ़ोतरी (अनुदान के बाद उपभोक्ताओं पर असर नहीं)
  • 2024-25: 2 फीसदी कमी (अनुदान के बाद 15 पैसे प्रति यूनिट घटेगी)

और पढ़ें: बिहार में ANM के 10,709 पदों पर होगी नियुक्ति, सामने आया पटना हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

और पढ़ें: Bihar Wether : बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी, इन जिलों में होगा बारिश