बिहार में इलेक्ट्रिक बसों ने पुरे किये एक साल, आएँगी 25 और नई बसें, देखे रूट

बिहार सरकार ने एक साल पहले एक नई व्यवस्था की थी और राजधानी पटना में प्रदूषण कम करने को लेकर इलेक्ट्रिक बस चलाने का निर्णय लिया गया था। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन का एक साल पूरा हो गया है।
इस दौरान 3 मार्च 2021 से लेकर अब तक कुल 9.55 लाख 214 यात्रियों ने इन इस बसों से सफर किया है। वर्तमान में पटना एवं पटना से अन्य रूटों पर कुल 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जा रहा है।

यात्रियों ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग की प्रशंसा की
इलेक्ट्रिक बस की सफलता को देखते हुए राज्य के अन्य रूटों में भी इलेक्ट्रिक बस शुरू किया जा रहा है। बहुत जल्द ही 25 और इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू किया जाएगा।

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि जनता को सुलभ, सुगम, सुरक्षित एवं अत्याधुनिक सुविधायुक्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पिछले वर्ष इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया था। इलेक्ट्रिक बस परिचालन का एक साल पूरा होने पर यात्रियों ने मुख्यमंत्री एवं परिवहन विभाग की प्रशंसा की है।
इन रूटों पर इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन

- बस रूट नंबर 111 कारगिल चौक से दानापुर स्टेशन- 14
- बस रूट नंबर 100- एयरपोर्ट से पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल – 01
- बस रूट नंबर 888- कारगिल चौक- बिहटा आईआईटी- 04
- बस रूट नंबर 777- गांधी मैदान से बिहार शरीफ- 01
- बस रूट नंबर 777 ए- गांधी मैदान से राजगीर – 02
- बस रूट नंबर 700- गांधी मैदान से मुजफ्फरपुर- 02
- बस रूट गांधी मैदान से दरभंगा- 01 बस
इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख मिलता है सुकून
इलेक्ट्रिक बस में गांधी मैदान से बिहटा जा रही पूजा आनंद ठाकुर ने बताया कि बिहार की परिवहन व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। इलेक्ट्रिक बस से सफर करने पर लगता है कि किसी मेट्रो सिटी में घूम रही हूं।

वहीं, रजनी कुमारी ने बताया कि पटना में परिवहन का स्वरूप बिल्कुल बड़े शहरों की तरह अब दिखने लगा है। सुबह-सुबह और रात में बेली रोड से इलेक्ट्रिक बसों को गुजरते देख काफी सुकून मिलता है।
जब कभी घूमने का मन करता है तो इलेक्ट्रिक बस का आनंद लेने से नहीं चूकती हूं। गांधी मैदान से बिहार शरीफ जा रहे आर्यन ने बताया कि कुछ साल पहले तक बस से सफर करने में डर लगता था, लेकिन अब बस में बैठकर सफर करना गौरवान्वित महसूस होता है।