बिहार के यात्री ध्यान दे, 27 मई से इन आठ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द, देखें पूरी लिस्ट

कोरोना महामारी के बीच लोग अपने घरों में रहने को मजबूर है साथ ही कई राज्यों में इसे लेकर लॉक डाउन भी लागू है। अब इस वजह से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है। संक्रमण के प्रसार को देखते हुए 27 मई से आठ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है जिससे कही न कही बिहार के यात्रियों को प्रभाव पड़ने वाला है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने रद्द की गई ट्रेनों के समबध में जानकारी दिया, उन्होंने बताया है की जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उसमें दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
रद्द होने वाले एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या – 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 27 मई से अगले आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या – 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, 28 मई से अगले आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या – 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 मई से अगले आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या – 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28 मई से अगले आदेश तक रद्द
रद्द होने वाले मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
- गाड़ी संख्या – 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन, 27 मई से अगले आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या – 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन, 27 मई से अगले आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या – 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल, 27 मई से अगले आदेश तक रद्द
- गाड़ी संख्या – 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन, 27 मई से अगले आदेश तक रद्द