Bihar Summer Holidays: बिहार के स्कूलों में आज से गर्मी की छुट्टी! शिक्षा विभाग ने फर्जी आदेश को लेकर ये कहा

education department on summer holidays in bihar schools

गर्मियां अपने चरम पर है। ऐसे में बिहार के सरकारी स्कूलों में आज से गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी। शिक्षा विभाग के अनुसार 15 अप्रैल से 15 मई 224 तक गर्मी की छुट्टी का एलान किया गया है।

ऐसा माना जा रहा है कि बहुत जल्द राज्य के प्राइवेट स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी जाएगी। लेकिन इसी बीच शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक पत्र को फिर से भ्रामक और फर्जी बता दिया है।

बिहार के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी

दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से 15 मई 2024 तक गर्मी की छुट्टी रहेगी। इस दौरान बच्चों को शिक्षक होमवर्क भी देंगे, ताकि गर्मी की छुट्टी के दौरान भी पढ़ाई करते रहें।

वहीँ केके पाठक के विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गर्मी की छु्ट्टी केवल स्टूडेंट्स के लिए है, टीचर्स के लिए नहीं। शिक्षक रोजाना की तरह स्कूल आएंगे और कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करेंगे।

इसके साथ ही मिशन दक्ष के तहत भी स्पेशल क्लास चलाए जाएंगे। एक तरह से कहा जाए तो सरकारी स्कूल के शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी

शिक्षा विभाग ने फर्जी आदेश को लेकर ये कहा

मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र की ओर से जारी लीटर में कहा गया है कि – “सोशल मीडिया और विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी चैनलों पर वायरल खबर शिक्षा विभाग, द्वारा इस वर्ष ग्रीष्मवकाश में भी प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा।

इस अवधि में प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना का भी संचालन किया जाएगा। यह खबर पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है। विभाग इस खबर का पूरी तरह से खंडन करती है। विद्यालय में पूर्व घोषित ग्रीष्मावकाश 15 अप्रैल अप्रैल 2024 से 15 मई 2024 तक होगा।”

भ्रामक सूचना वायरल करने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

इसको लेकर मिथिलेश मिश्र की ओर से एक और पत्र भी जारी किया गया। जिसमें कहा गया है कि – “15 अप्रैल से 15 मई 2024 की अवधि में मिशन दक्ष अन्तर्गत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा संचालन हेतु निदेशक, प्राथमिक शिक्षा के पत्रांक 688 दिनांक 10 अप्रैल द्वारा दिशा-निर्देश निर्गत किया गया है।

10 अप्रैल 2024 से विशेष दक्ष कक्षा के संचालन के क्रम में उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन के संचालन का निदेश निर्गत है।

12 अप्रैल 2024 को मेरे फर्जी हस्ताक्षर से फर्जी प्रेस नोट विभिन्न सोशल मीडिया में वायरल किया गया है, जो फर्जी है। इस भ्रामक सूचना को वायरल करने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।”

Education Department issued another letter regarding summer holidays
शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियों को लेकर एक और पत्र जारी किया
Source: Education Department

उन्होंने साफ़-साफ़ रूप से कहा कि – “15 अप्रैल से 15 मई 2024 की अवधि में मिशन दक्ष अन्तर्गत विद्यालयों में विशेष दक्ष कक्षा एवं उपस्थित बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन योजना का संचालन किया जाएगा।”

और पढ़ें: Chhath Puja: बिहार के जेल में बंद मुस्लिम महिला ने मनाया चैती छठ, अर्घ्य देकर मनाया व्रत

और पढ़ें: Bihar Mausam: बिहार में रुक गया आंधी और बारिश का दौर; अब बढ़ेगी गर्मी, जानिए मौसम का हाल