महात्मा गाँधी सेतु के पूर्वी लेन का हुआ उद्घाटन, नितिन गडकरी ने बिहार को दिए कई सौगातें

East Lane Of Mahatma Gandhi Setu Inaugurated

महीनों के इंतजार के बाद आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका बिहार वासी लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्री नितिन गडकरी ने गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक गांधी सेतु के दूसरे लेन का मंगलवार को उद्घाटन किया।

उनके साथ बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार के कई दिग्‍गज नेता और मंत्री भी मौजूद थे। इस मौके पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि गंगा नदी पर कई पुल का निर्माण किया जा रहा है।

अब गांधी सेतु के दूसरे लेन से वाहन फर्राटा भर सकेंगे। फिलहाल एक ही लेन से वाहनों का आवागमन हो रहा था। इस वजह से लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता था। दूसरा लेन शुरू होने से आमलोगों को ज्‍यादा कठिनाई का समाना नहीं करना पड़ेगा।

Nitin Gadkari inaugurates the second lane of the historic Gandhi Setu on the river Ganga
नितिन गडकरी ने गंगा नदी पर बने ऐतिहासिक गांधी सेतु के दूसरे लेन का उद्घाटन किया

13 हजार 585 करोड़ की लागत से कुल 15 परियोजनाओं का उद्घाटन

हाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से 13 हजार 585 करोड़ की लागत से कुल 15 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

गांधी सेतु के दोनों लेन से गाड़ियों का परिचालन शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार के लोगों के लिए यात्रा सुगम हो गयी। इसके उद्घाटन के बाद पटना शहर में ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा।

Union Minister Nitin Gadkari and Chief Minister Nitish Kumar jointly inaugurated 15 projects at a cost of 13 thousand 585 crores.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से 13 हजार 585 करोड़ की लागत से कुल 15 परियोजनाओं का उद्घाटन

2014 में राज्य और केंद्र सरकार के बीच बनी थी सहमति

गौरतलब है कि साल 2014 में गांधी सेतु की मरम्मति को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनी थी। पहले चरण में पश्चिमी लेन के पुराने सुपर स्ट्रक्चर को तोड़कर उसकी जगह स्टील के नए सुपर स्ट्रक्चर को बनाया गया।

जिस पर साल 2020 में वाहनों का परिचालन शुरू हो गया था। अब पूर्वी लेनके लोकार्पण के बाद पुल के दोनों लेन से वाहनों का परिचालन शुरू होने से उत्तर बिहार से राजधानी पटना आने वाले लोगों को बड़ी सहुलियत हो गई। अब पटना से हाजीपुर का सफर महज 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

सीएम आवास पर की नीतीश कुमार से मुलाकात

इससे पूर्व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर भाजपा के नेताओं ने नितिन गडकरी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे हैं।

अपने आवास पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का स्वागत किया है। वहां चाय पर चर्चा के बाद दोनों हाजीपुर के लिए रवाना हो गये।