आज से पटना में लागू होगा पूजा ट्रैफिक प्लान, घर से निकलने से पहले जान लें रूट व पार्किंग प्लान

बिहार की राजधानी पटना में दुर्गा पूजा में होने वाले भीड़ के मद्देनजर आज से 15 अक्टूबर तक ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, कई इलाकों में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई है तो छोटे गाड़ियों के लिए रूट मैप तैयार किया गया है। ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले इन रूट मैप और शहर में कहां पार्किंग की व्यवस्था की गई है इसे जान लेना बेहद ही जरूरी है।
सबसे पहले बता दे कि मालवाहक और पैसेंजर गाड़ियों के पटना नगर निगम के क्षेत्र में आने-जाने पर पूरी तरह से रोक है। पटना के एसपी वर्मा रोड को नो पार्किंग जोन बना दिया गया है। जबकि कोतवाली थाना के पूरब टाइटन वाच मोड़ से सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ व छज्जूबाग तक के इलाके को भी नो पार्किंग जोन में शामिल कर दिया गया है। पटना म्यूजियम के चारों तरफ के रास्ते और बुद्धमार्ग में कोतवाली से पटना म्यूजियम तक के रूट को फ्री रखा गया है लेकिन इधर भी किसी प्रकार की गाड़ियों को पार्क नहीं किया जा सकता है।
अशोक राजपथ पर दानापुर से ही बड़ी गाड़ियों की एंट्री बंद है. बड़ी गाड़ियों का परिचालन दानापुर कैंट से सगुना मोड़ होते हुए खगौल के रास्ते दानापुर स्टेशन की तरफ जाना होगा. दानापुर स्टेशन से बिहटा की तरफ जाने वाली गाड़ियां नेउरा होते हुए बिहटा-आरा की तरफ जाएंगी।
सगुना मोड़ (पश्चिम) से एयरपोर्ट जाने वाले छोटी गाड़ियां बेली रोड पर रूकनपुरा, राजाबाजार ओवरब्रीज के नीचे जगदेव पथ से बीएमपी होते हुए जाएंगी, जबकि सगुना मोड़ से पूरब हड़ताली मोड़ व आयकर गोलंबर की ओर जाने वाली छोटी गाड़ियों को सगुना मोड़ से रूकनपुरा और वहां से राजा बाजार फ्लाईओवर (ऊपर) से जाना होगा।
राजीव नगर-दीघा से हड़ताली चौक जाने वाले छोटी गाड़ियों को आशियाना-दीघा रोड से राजीव नगर नाला के सटे रोड से केसरी नगर होते हुए राजीव नगर आरओबी के नीचे से अटल पथ होते हुए जाना होगा. विकल्प के तौर पर आशियाना दीघा रोड से रामनगरी मोड़ व फ्रेंड्स कॉलोनी रोड से एजी कॉलोनी रोड से आईजीआईएमएस के बगल से जेडी वीमेंस कॉलेज होते हुए बेली रोड से पूरब हड़ताली मोड़ की ओर गाड़ियां जा सकेंगी.
बेली रोड पर हड़ताली चौक से पटना जंक्शन, पुरानी और न्यू बाईपास जाने के लिए छोटी गाड़ियों को इनकम टैक्स गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ, आर ब्लॉक, जीपीओ, चिरैयाटाड़ पुल या करबिगहिया होते हुए जाना होगा. बेली रोड पर पश्चिम से गांधी मैदान की ओर जाने वाली छोटी छोटी गाड़ियों का परिचालन वोल्टास मोड़ विद्यापति मार्ग व आर्ट्स कॉलेज, लेडी स्टीफेन्सन हॉल और छज्जूबाग के रास्ते होगा. गांधी मैदान से बेली रोड जाने के लिए छोटी व प्राइवेट गाड़ियां छज्जुबाग रोड से सिन्हा लाइब्रेरी रोड से उदयगिरी अपार्टमेंट और वहां से कोतवाली टी होते हुए जाएंगी.
भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन और स्वामीनंदन तिराहा की ओर से डाकबंगला की तरफ सभी प्रकार के गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी. पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटी गाड़ियां गोरियाटोली चौक से एक्जीविशन रोड होते हुए जा सकेंगी. इसी रूट से वापसी भी होना होगा. अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से एनआईटी मोड़ तक छोटी गाड़ियों का परिचालन दोनों तरफ से होगा. गांधी चौक से गायघाट तक छोटी गाड़ियां केवल पश्चिम से पूरब की ओर जाएंगी. पूरब से पश्चिम की ओर आने वाली छोटी गाड़ियों को गायघाट चौराहा से दक्षिण बिस्कोमान गोलंबर, कुम्हरार से पुरानी बाईपास होते हुए जा सकेंगी.
नोट कर ले इन पार्किंग स्थलों को
- वीरचंद पटेल पथ, (सर्विस लेन में)
- बुद्धा स्मृति पार्क से दक्षिण व बुद्धा स्मृति पार्क में बने पार्किंग स्थल
- फ्रेजर रोड में डॉ. सीपी ठाकुर के आवास से स्वामीनंदन तिराहा तक और आकाशवाणी से जेपी गोलंबर तक
- सिन्हा लाइब्रेरी मोड़ से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में जाने वाले मार्ग (केवल टू व्हीलर के लिए)
- फ्रेजर रोड में जीवन बीमा निगम कार्यालय से बाटा मोड़ तक
- पटना साहिब रेलवे स्टेशन के सामने
- पटना सिटी में मालसलामी थाना के सामने पीडब्ल्यूडी गोदाम
- मालसलामी थाना के पास रेलवे लाइन के उत्तर तरफ
- बुद्ध स्मृति पार्क के पूरब, फ्रेजर रोड पर
- जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक चौराहा तक आरओबी के नीचे
- चौक के पास (पटना सिटी) सिटी स्कूल
- मंगल तालाब के चारों तरफ
- पटना साइंस कॉलेज और पटना कॉलेज का मैदान