डॉ विकास दिव्यकीर्ति जिनके मुरीद हैं लाखों UPSC उम्मीदवार
भारत के नए हीरो के रूप में अब बहुत से लोग सामने आ रहे है, एक जमाना था जब केवल फ़िल्मी हीरो को ही इस तरह की सोहरत हासिल होती थी लेकिन आज फ़िल्मी हीरो से इतर शिक्षकों को भी अलग तरह का नाम और सम्मान मिल रहा है।
ऐसे ही भारत के एक चर्चित शिक्षक है डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति। आज विकास सर को कौन नहीं जनता है, अगर आप इंटरनेट पर अपना ठीक ठाक समय बिताते है तो आपके इनके कोई न कोई वीडियो को जरूर देखा होगा।
विकास दिव्यकीर्ति दिल्ली में चर्चित कोचिंग संसथान ‘दृष्टि आईएएस’ चलाते है, पिछले कुछ सालों में इंटरनेट पर वह वायरल हो गए। उनकी सहज भाषा और उनके पढ़ाने का तरीका लोगों को खूब पसंद आया और लोग उनके दीवाने बन गए।
डॉ. दिव्यकीर्ति का जन्म 26 दिसंबर 1973 को हरियाणा में हुआ था, उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय और भारतीय विद्या भवन से अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है. साथ ही उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हिंदी साहित्य में एमए, एमफिल और पीएचडी की है।
डॉ विकास दिव्यकीर्ति अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1996 में UPSC की परीक्षा पास कर गृह मंत्रालय में नौकरी भी किया लेकिन अहम बात यह है की डॉ विकास दिव्यकीर्ति बाद में अपनी जॉब छोड़ कर अध्यापक बन गए।
दिव्यकीर्ति ने 1999 में ‘दृष्टि आईएएस’ कोचिंग की स्थापना की थी. इनकी पत्नी डॉक्टर तरुण वर्मा भी इस कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर हैं। उनकी पत्नी बिहार से है।