बिहार के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत, हैदराबाद में ली अंतिम सांस

बिहार के प्रख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रभात कुमार का आज कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया उन्होंने हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में अंतिम साँस ली। डॉक्टर प्रभात की गिनती देश के जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में होती थी लेकिन पिछले कई दिनों से कोरोना के कारण गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे।
पटना के राजेंद्र नगर में स्थित मेडिका हार्ट इंस्टीट्यूट को खड़ा करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है, वे पटना में एक और बड़ा हार्ट अस्पताल स्थापित करना चाहते थे जिसको लेकर काफी तेजी से वे काम भी कर रहे थे। लेकिन जब से वे बीमार हुए थे सोशल मीडिया पर उनके लिए लोग दुआएं मांग रहे थे, उनके निधन के बाद डॉक्टरों सहित हजारों मरीजों और उनके परिजनों में उदासी छा गई है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद सिंह, आइजीआइसी के डॉ. एके झा समेत तमाम डॉक्टरों ने इसे प्रदेश की अपूर्णनीय क्षति बताया।
मालूम हो कि डॉ. प्रभात कुमार उत्कृष्ट सर्जन के साथ एक बेहतरीन क्लीनिशियन भी थे, बिहार नहीं बल्कि यूपी, नेपाल और उत्तर पूर्व के अन्य राज्यों से भी रोगी उनसे इलाज कराने आते थे। अपने प्रदेश बिहार में पहली बार एंजियोप्लास्टी की शुरुआत उन्होंने ही हार्ट हॉस्पिटल में की थी।